राउमावि महनसर में हर महीने शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित कर करते हैं सम्मानित
राउमावि महनसर में हर महीने शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित कर करते हैं सम्मानित

महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में विद्यार्थियों को विद्यालय में नियमित उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ अध्यापक अशफाक अली बिसाऊ अपनी कक्षा में प्रत्येक महीने में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को सत्र 2018-19 से लगातार शिक्षण सामग्री वितरित कर प्रोत्साहित कर रहे हैं।
अगस्त 2025 में नौंवी कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले 15 विद्यार्थियों (अफ्शा, अलिशा, दीपिका, दिव्या दानोदिया, फ़रमान, पिंटू दानोदिया,पंकज कुमार, प्रीति ,समरीन,सनोफर , संध्या, सादिया, सानिया, सुमैया, सूर्य ) को आज 3 सितंबर 2025 को उप-प्रधानाचार्य रमा शर्मा के सानिध्य में शिक्षण सामग्री वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर व्याख्याता इकबाल हुसैन, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, घङसीराम धायल, बबीता, मुरारीलाल चौहान, महिपाल सिंह, राजेश कुमार, सुरेन्द्र धायल, विद्याधर सिंह, शायर कंवर, राधाकृष्ण, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, कमला पूनियां, अनिल माथुर, सुल्तान सिंह आदि उपस्थित थे।