[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्ण हर्षोल्लास से मनाई गई त्याग मूर्ति महर्षि दाधीच जयंती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्ण हर्षोल्लास से मनाई गई त्याग मूर्ति महर्षि दाधीच जयंती

पूर्ण हर्षोल्लास से मनाई गई त्याग मूर्ति महर्षि दाधीच जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थानीय काली मंदिर में दो दिवसीय महर्षि दधीचि जयंती कार्यक्रम शोभायात्रा के साथ संपन्न हुई ।कार्यक्रम में शनिवार को महिला मंडल द्वारा मंगल पाठ किया गया जिसमें समाज की सैकड़ो महिलाओं ने मंगल पाठ कर माता को रिझाया। वहीं रविवार सुबह पूजा अर्चना की गई जिसमें कमल गोठेचा ने मुख्य यजमान के रूप में स पत्नीक पूजा अर्चना पंडित हरि कृष्ण कुदाल और नारायण जोशी ने वैदिक मित्रों के साथ पूजा अर्चना करवाई।

दोपहर में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्वर्गीय नंदलाल रिणवा की पुण्य स्मृतिमें प्रतीक चिन्ह एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया वहीं नन्हे बच्चों ने विभिन्न फैंसी ड्रेस के माध्यम से अलग-अलग भाव भंगिमा के द्वारा उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बाल सभा के आयोजन में बच्चों ने गीत कविताएं और भजन की शानदार प्रस्तुतियां दी। शाम को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष महेंद्र सूटवाल मंत्री महेश दाधीच सोहन लाल, बृजेंद्र दाधीच नंदू सोसी विनोद दाधीच हरीश गोठेचा महेश दाधीच सुशील जोड़ी वाला अशोक शर्मा प्रमोद दधीच उमेश दाधीच नित्यानंद कुदाल सुशील शर्मा नो गा पंडित श्री प्रकाश कुदाल भीमसेन शर्मा पार्षद राकेश दाधीच ,आदित्य दाधीच गिरधारी लाल शिवकुमार पुजारी अनिल दाधीच राधिका कृतिका नेहा सरिता ललिता देवी सरला देवी पूनम देवी नीलम शर्मा लीलावती शर्मा सहित अनेक समाज के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।कार्यक्रम का संचालन नेहा ‌ दाधिच ने किया।

Related Articles