[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घांघू के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में 13 साल सेवा देने वाले वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओमप्रकाश आर्य का अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

घांघू के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में 13 साल सेवा देने वाले वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओमप्रकाश आर्य का अभिनंदन

घांघू के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में 13 साल सेवा देने वाले वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओमप्रकाश आर्य का अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय ‌के नजदिक घांघू के राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में 13 वर्ष सेवा देने वाले डॉ ओमप्रकाश आर्य का उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिये रविवार को अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए संयुक्त निदेशक डॉ सुनील मेहरा ने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक संवेदनशीलता से सभी सेवाओं और सुविधाओं को पहुँचाना ही लोक सेवक के लिए आदर्श है। डॉ आर्य ने यहां अपने कार्यकाल में इस आदर्श को अपनाया और लोगों का विश्वास जीता। यही एक लोक सेवक के लिए सफलता और सार्थकता है। हम सभी के लिए डॉ आर्य की कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना प्रेरणादायी है।

अध्यक्षता करते हुए सरपंच विमला देवी दर्जी ने डॉ आर्य की सेवाओं की सराहना की और कहा कि जिला स्तर पर डॉ आर्य के सम्मान से ग्राम पंचायत गौरवान्वित हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना और लंपी जैसी महामारियों के चलते पिछला समय सभी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन ग्राम पंचायत में डॉ आर्य और अन्य सभी विभागों के कार्मिकों का बेहतर सहयोग रहा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ,पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ प्रभुदयाल बरवड़ ,जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने ‌ संबोधित किया।इस दौरान डॉ आर्य की धर्मपत्नी अमृता देवी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल ने किया। वरिष्ठ पशुधन सहायक एच सी यादव ने आभार जताया। कार्यक्रम में गोविंद गौशाला, बालरासर तंवरान की ओर से भी डॉ आर्य का अभिनंदन किया गया।

इस दौरान उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत, बन्ने खां, रामलाल फगेड़िया, डॉ इम्तियाज, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण कुमार मेघवाल, बनवारी लाल गुरी, अब्दुल हबीब अनवरी, आमीन मनियार, पूर्णसिंह तंवर, विद्याधर राहड़, नेमीचंद जांगिड़, दलीप गेट, श्रवण जाखड़, रमेश बरवड़, सदर नजीर खान, सुखराम सिहाग, देवकरण गुरी, केसरदेव गुरी, संजय वर्मा, आजम अली पहाड़ियान, पशुधन निरीक्षक सरिता आदि ने विचार व्यक्त करते हुए डॉ आर्य की सेवाओं को सराहा।इस दौरान डॉ मनोज नैण, डॉ प्रदीप, महावीर बुरड़क, जयपाल, राकेश कुमार, संजय मांझू, वीरेंद्र मीणा, बहन इन्द्रकला, संतोष देवी आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles