खटून्द्रा में बैंक प्रबंधक विनोद मीणा के सेवानिवृत्ति समारोह में खंडेला विधायक सुभाष मील व सुरेश मीणा हुए शामिल
खटून्द्रा में बैंक प्रबंधक विनोद मीणा के सेवानिवृत्ति समारोह में खंडेला विधायक सुभाष मील व सुरेश मीणा हुए शामिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : उपखंड खंडेला के गांव खटून्द्रा में राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार मीणा के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंडेला विधायक सुभाष मील एवं आदिवासी मीन सेना के अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा रहे। विनोद कुमार मीणा अपने जीवन में दो बार सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए हैं । उन्होंने पहले भारतीय सेना में 20 वर्षों तक देश की रक्षा की । सेना से सेवानिवृत्ति के बाद बैंकिंग क्षेत्र में 15 वर्षों तक राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अपनी सेवाएं दीं। मेहमानों ने उनके योगदान की सराहना की और कहा कि विनोद मीणा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।कार्यक्रम में गांव के ही अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता छगन मीणा के माता-पिता का भी सम्मान किया। क्षेत्र के ग्रामीण, युवाओं व महिलाएं काफी संख्या में मौजूद रहे। विनोद कुमार मीणा का जन्म झुंझुनूं जिले के मालसर गांव में हुआ था।
इस अवसर पर अभिषेक मीणा, रणजीत मीणा, ब्रह्मदत मीणा गुड़ा, दीपक मीणा बाघौली,सुनील मीणा,संतोष सैनी,नागर मल , अंशोंक मीणा,मनीष मीणा, महेंद्र मीणा, जगदीश मीणा,बुधराम मीणा, सुरेश मांडिया, राहुल शर्मा, विकास मीणा, सुशीला, पपीता, दिनेश मीणा,कालु मीणा,राजू गुर्जर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।