[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली उपभोक्ता सम्मेलन शिक्षक भवन झुंझुनूं में संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिजली उपभोक्ता सम्मेलन शिक्षक भवन झुंझुनूं में संपन्न

बिजली उपभोक्ता सम्मेलन शिक्षक भवन झुंझुनूं में संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष को तेज करने के लिए रविवार को शिक्षक भवन झुंझुनूं में जिला स्तरीय बिजली उपभोक्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में विभिन्न किसान संगठनों, राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

श्रद्धांजलि से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत में जिले के शहीद जवान लालपुर के इकबाल खान और बुहाना के राम सिंह रांगेय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अध्यक्षमंडल व संबोधन

सम्मेलन की अध्यक्षता चार सदस्यीय अध्यक्षमंडल—कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड विद्याधर गिल, कामरेड पोकर सिंह झाझड़िया और कामरेड रमेश चौधरी—ने की। इस मौके पर कामरेड फूलचंद बर्वर, रामचंद्र कुलहरि, बजरंग लाल एडवोकेट, पंकज धनखड़, ओमप्रकाश झारोड़ा, महीपाल पूनियां, सुमेर सिंह बुडानिया, राजेंद्र फौजी, इंद्राज सिंह चारावास, मदनलाल यादव, बिलाल कुरैशी, हसन अली, शीशराम कामरेड, अजय तसीड एडवोकेट, प्रदीप भदेल, अरविंद गढ़वाल, योगेश कटारिया सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

संघर्ष समिति का गठन

सम्मेलन में 35 सदस्यीय बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति ने आगामी आंदोलन की रूपरेखा भी तय की।

आंदोलन की घोषणा

  • 1 से 14 सितंबर : जिलेभर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

  • 15 सितंबर : सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन होगा।

  • 21 सितंबर : संघर्ष समिति की अगली बैठक पुनः शिक्षक भवन झुंझुनूं में होगी।

संगठनों की भागीदारी

सम्मेलन में अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा, क्रांतिकारी किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, माकपा, भाकपा-माले, राष्ट्रीय मुस्लिम न्याय मंच, भीम आर्मी, एसएफआई व डीवाईएफआई सहित कई संगठनों ने भागीदारी दर्ज कराई।

Related Articles