पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनूं आबूसर में प्रवेश का एक और मौका
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनूं आबूसर में प्रवेश का एक और मौका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय आबूसर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश का एक और अवसर दिया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
प्रधानाचार्य मोतीलाल आलडिया ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित होगी।
-
पहला चरण 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन भरने का रहेगा। 4 सितम्बर को सुबह 11 बजे तक आवेदन पत्र का प्रिंट, ₹354 की रसीद व सभी आवश्यक दस्तावेज संस्थान में जमा करवाने होंगे। इसके बाद मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
-
दूसरा चरण 10 सितम्बर से 14 सितम्बर तक चलेगा। इस चरण की प्रवेश प्रक्रिया 15 सितम्बर को सुबह 11 बजे आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि वरीयता सूची पहले चरण की 4 सितम्बर को और दूसरे चरण की 15 सितम्बर को जारी की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को व्यक्तिगत काउंसलिंग में मूल दस्तावेज़ और फीस के साथ उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।
प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी www.dap2025.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संस्थान परिसर में भी ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।