[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में शेखावाटी उत्सव, बोतल से निकला जिन्न:7 फीट लंबी मूंछ, 380 मीटर लंबी पगड़ी पहनकर पहुंचे कलाकार, ऊंट-घोड़ों के साथ प्रदर्शन सीकर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में शेखावाटी उत्सव, बोतल से निकला जिन्न:7 फीट लंबी मूंछ, 380 मीटर लंबी पगड़ी पहनकर पहुंचे कलाकार, ऊंट-घोड़ों के साथ प्रदर्शन सीकर

सीकर में शेखावाटी उत्सव, बोतल से निकला जिन्न:7 फीट लंबी मूंछ, 380 मीटर लंबी पगड़ी पहनकर पहुंचे कलाकार, ऊंट-घोड़ों के साथ प्रदर्शन सीकर

सीकर : सीकर में जयपुर रोड स्थित अरबन हाट में आज से 2 दिवसीय शेखावाटी उत्सव का आयोजन हो रहा है। उत्सव की शुरुआत हेरिटेज वॉक से हुई। हेरिटेज वॉक एसके स्कूल ग्राउंड से बजरंग कांटा सर्किल होते हुए अरबन हाट पहुंची। उत्सव में आज और कल कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

शेखावाटी उत्सव में कई जिलों से कलाकार पहुंचे हैं, वहीं पूरे सीकर जिले से लोग यहां उत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। दो दिन चलने वाले इस उत्सव में आज और कल विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, वहीं शोभायात्रा, प्रदर्शनी, योगा सेशन होंगे। उत्सव के समापन समारोह के दौरान कल शानदार आतिशबाजी की जाएगी।

कई कॉम्पिटिशन होंगे

पर्यटन विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर अन्नू शर्मा के निर्देशन में 2 दिवसीय शेखावाटी उत्सव के पहले दिन एसके स्कूल ग्राउंड से अरबन हाट तक शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसके बाद आज दिन में पंच गौरव प्रदर्शनी, हाट बाजार, ऊंट-घोड़ा श्रृंगार, साफा बांधना व लंगड़ी टांग दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी।

डांस और गायन-वादन होगा

इसके बाद आज शाम 6 बजे लोक कलाकार रामप्रसाद (कच्ची घोड़ी), अर्जुन माटोलिया (भैरू नृत्य), शमसाद बहरुपिया, श्याम जोशी (रोबिले), गोपाल गिला (ढफ-चंग), नवीन शर्मा (मयूर नृत्य), विकास भाट (कठपुतली), वर्षा सोनी (चरी, चरकुला), जाकिर खान (भपंग वादन), शिवनारायण गुजरावत (चकरी नृत्य) का प्रजेंटेशन देंगे।

आतिशबाजी के साथ होगा समापन

शेखावाटी उत्सव में 25 जनवरी को सुबह योगा सेशन होगा। इसके बाद पंच गौरव-हाट बाजार के साथ ही रस्साकसी, मटका दौड़, मेहंदी, रंगोली, चित्रकला व वॉलीबाल मैच होंगे। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकार चुग्गे खां मांगणियार प्रस्तुति देंगे, इसके बाद आतिशबाजी के साथ 2 दिवसीय आयोजन का समापन होगा।

तस्वीरों में देखिए शेखावाटी उत्सव…

शेखावाटी उत्सव में राजस्थानी डांस करती लोक कलाकार।
शेखावाटी उत्सव में राजस्थानी डांस करती लोक कलाकार।
7 फीट लंबी मूंछों वाले कंवर लाल भी पहुंचे हैं, ये रोजाना एक घंटे तक मूंछों की देखभाल करते हैं।
7 फीट लंबी मूंछों वाले कंवर लाल भी पहुंचे हैं, ये रोजाना एक घंटे तक मूंछों की देखभाल करते हैं।
380 मीटर लंबे कपड़े से बनी 15 किलो की पगड़ी पहनकर पहुंचे श्याम सिंह।
380 मीटर लंबे कपड़े से बनी 15 किलो की पगड़ी पहनकर पहुंचे श्याम सिंह।
बीकानेर से आए BBG ग्रुप के लोगों में किसी के चार फीट तो किसी के 7 फीट लंबी मूंछें हैं। ये लोग देश-विदेश में कई जगह परफॉर्म कर चुके।
बीकानेर से आए BBG ग्रुप के लोगों में किसी के चार फीट तो किसी के 7 फीट लंबी मूंछें हैं। ये लोग देश-विदेश में कई जगह परफॉर्म कर चुके।
आशा का झरना स्कूल के विमंदित और मूक-बधिर बच्चे शेखावाटी उत्सव में आकर्षक पेंटिंग बना रहे हैं।
आशा का झरना स्कूल के विमंदित और मूक-बधिर बच्चे शेखावाटी उत्सव में आकर्षक पेंटिंग बना रहे हैं।

Related Articles