[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धायलों का बास में खेल दिवस पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

धायलों का बास में खेल दिवस पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

धायलों का बास में खेल दिवस पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह

गुढ़ागौड़जी : धायलों का बास में खेल दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर न केवल बालक-बालिकाओं ने, बल्कि ग्राम के बुजुर्गों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी निभाई। आयोजन के अंतर्गत रस्साकस्सी, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी तथा दौड़ जैसी खेल प्रतियोगिताएँ रोमांचक ढंग से आयोजित की गईं। कई खेल मैत्री मैच के रूप में खेले गए, जिनमें प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ आपसी सहयोग और खेल भावना का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। ग्रामवासियों का खेलों के प्रति उत्साह सदैव उल्लेखनीय रहा है। यहां के लोग हमेशा से खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा मानते आए हैं। प्रतिदिन विद्यालय के खेल मैदान में सैकड़ों बच्चे एकत्र होकर अभ्यास करते हैं। आधुनिक तकनीकी साधनों की ओर आकर्षित होने के बजाय गांव के बच्चे खेलों को प्राथमिकता देते हुए परिश्रम और अनुशासन का आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं। विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह रहा कि खेल दिवस पर ग्राम के बुजुर्ग भी युवाओं के साथ मैदान में उतरे और खेलों का भरपूर आनंद लिया। प्रतियोगिताओं ने न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि अनुशासन, सामूहिक सहयोग और स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को भी प्रबल किया।

विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर रामनाथ रुलानिया, चंदगीराम धायल, निवास धायल, रामधन धायल, शिवनाथ मूंड, विनीता धायल, बजरंगलाल धायल, अविनाश धायल, देवीलाल धायल, राहुल मांठ, राजपाल मांठ, चंद्रपाल, मोहित, मुकेश, बजरंग धायल, दीपक शर्मा, बलबीर मूंड, जगराम मूंड, सोनू, रुचिना, गायत्री, प्रियंका, राजेंद्र मूंड सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles