कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय किशन लाल गुर्जर को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय किशन लाल गुर्जर को दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में आजादी से पूर्व कांग्रेस नेता किशन लाल गुजर के 92 वर्ष के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए चूरू नगरपरिषद के पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया ने कहा कि किषन लाल गुजर आजादी से पूर्व कांग्रेस के नेता मिलनसार व व्यक्तित्व के धन्नी थे। इसकी रिक्तता की समाज व पार्टी में भरपाई नही हो सकती। शोक सभा की अध्यक्षता चूरू शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर ने की। इस अवसर पर अली मोहम्मद भाटी, शंकर चंदलिया, असलम खां मोयल, मुंशी खां चांदखानी, विनोद खटीक, चंदनमल मेघवाल, आमीन खां, नवाब खां, ईमरान मलनस, मनोज सैनी, जंगशेर खां, अजीज दिलवारखानी, समीउल्लाह गौरी, ईदरिस खां मलवाण, मो. कुरेशी, सहित ने गुजर के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की।