[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘पायलट जेल गए तो वसुंधरा से कहा था मच्छर-काट रहे’:बेनीवाल ने कहा- इसके बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया, महेश जोशी भी जेल में धार्मिक हो गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

‘पायलट जेल गए तो वसुंधरा से कहा था मच्छर-काट रहे’:बेनीवाल ने कहा- इसके बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया, महेश जोशी भी जेल में धार्मिक हो गए

'पायलट जेल गए तो वसुंधरा से कहा था मच्छर-काट रहे':बेनीवाल ने कहा- इसके बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया, महेश जोशी भी जेल में धार्मिक हो गए

सीकर : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि एक बार सचिन पायलट भी जेल चले गए थे, तब कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (गुर्जर नेता) आंदोलन कर रहे थे। तब गुर्जरों ने सचिन पायलट से कहा- पायलट सारा श्रेय तो किरोड़ी सिंह बैंसला ले रहे हैं। तब सचिन पायलट गए। पायलट साहब को पुलिस ने पकड़ लिया था।

जेल में जाते ही सचिन पायलट को शेखावाटी-मारवाड़ के लोग मिले। उन्होंने जेल में सचिन पायलट से कहा- सचिन पायलट भाया पीछे ले चादर सो जा। सचिन पायलट को डायरेक्ट जेल में सुला दिया गया। एक घंटे तक तो सचिन पायलट ने जेल में सोने की कोशिश की। 1 घंटे बाद कहा कि वसुंधरा राजे (पूर्व सीएम) आंटी को फोन करो, मुझे मच्छर काट रहे हैं।

वसुंधरा राजे ने कहा था कि मैं पायलट को छुड़वा रही हूं

वसुंधरा तो इंतजार ही कर रही थी कि सचिन पायलट का फोन आए। बाद में वसुंधरा ने कहा- मैं पायलट को छुड़वा रही हूं। इसके बाद पायलट को दिल्ली भेज दिया गया। राजस्थान में ऐसे नेता भी हैं, जिनको मच्छर काटे और चले गए।

जेल में तो सारे ही धार्मिक होते हैं

कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेश जोशी की एक फोटो वायरल हुई थी। इसमें जोशी अंडरवियर-बनियान में थे। कह रहे थे, मैं तो प्राणायाम कर रहा हूं। अब कह रहे हैं कि मैं जेल के अंदर बहुत धार्मिक हो गया। वैसे, जेल में तो सारे ही धार्मिक होते हैं। अगर नहीं होते तो वो (जेल वाले) करवाते हैं। आपको पता है, जेल के अंदर क्या-क्या काम करवाते हैं। सारी बात आप जानते हो।

बेनीवाल ने कहा- कितना ही बड़ा नेता हो या दादा, जेल के अंदर जाकर अपनी औकात में आ ही जाता है। हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के पास गांव भोजासर बड़ा में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में आयोजित भजन संध्या में आए थे।

छात्रसंघ चुनाव बंद किसने करवाए

बेनीवाल ने कहा- अब यह जो कांग्रेस छात्रसंघ चुनाव को लेकर आंदोलन कर रही है। बंद किसने करवाए थे। सचिन पायलट साहब ने युवाओं से कहा था कि भाई पिछली बार जब लाठीचार्ज हुआ था, मैं विधायक था। उस समय मुझे लाठी लग गई थी। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि जो लाठी लगी थी, उसका दर्द मैं आज तक भूल नहीं पाया। जब भी वादे होते हैं, दर्द होता है और ये सही बात है।

हनुमान बेनीवाल का जेसीबी लगाकर फूलों से भव्य स्वागत किया गया।
हनुमान बेनीवाल का जेसीबी लगाकर फूलों से भव्य स्वागत किया गया।

मैंने यह मान लिया कि किस्मत होती है

हनुमान बेनीवाल ने कहा- भजनलाल शर्मा के सीएम बनने के बाद कुछ भी हो सकता है। एक तो अहमदाबाद से फ्लाइट से व्यक्ति गिरा था। एक भजनलाल सीएम बना। दो के बाद मैंने यह मान लिया कि किस्मत होती है। ओढ़कर सो जाओ। कुछ भी हो सकता है। वह हवाई जहाज वाला देखो कैसे कूदकर इतने लोगों के अंदर से जिंदा बच गया। भजनलाल सीएम बन गया किसी ने नहीं सुनी।

बेनीवाल ने कहा- सीएम ट्विटर को टूटर कहते हैं। वह कहते हैं, मेरी रात फ्लैट उड़ेगी। फ्लाइट को फ्लैट कहते हैं। रात थोड़ी उड़ेगी, रात में फ्लाइट उड़ेगी। सीएम कहते हैं- मोदी जी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जिंदा प्रधानमंत्री को अगर किसी ने श्रद्धांजलि दी तो वह राजस्थान का शूरवीर भजनलाल है। जो जिंदा प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देता है। कभी किसी ने सोचा था कि यह भी सीएम बन जाएगा। कांग्रेस के जो बुरे कर्म थे, उनकी सजा आप लोगों को मिली। इसलिए ऐसे लोग हमारे बीच में आ गए।

वसुंधरा राजे की दादागिरी उतारने के चक्कर में ऐसे लोग आ गए

उन्होंने कहा- वसुंधरा से हमने झगड़ा किया। उसकी जो दादागिरी थी। दादागिरी उतारने के चक्कर में ऐसे लोग आ गए। यह लोग ज्यादा दिन नहीं चलेंगे। दो-तीन महीने तक चलेंगे। अब इनका समय समाप्त हो गया। पहले रेडियो पर चला करता था ना कि अब समाचार समाप्त हुए। अब भजनलाल का समय समाप्त हो गया है। इन्होंने मेरा कनेक्शन काटा है, इनके कनेक्शन तो मैं काटूंगा। मेरी आदत है, मैं कभी भूलता नहीं। इनके कनेक्शन तो काटकर रहूंगा।

बेनीवाल ने कहा- मैं वसुंधरा को भगाऊंगा, अशोक गहलोत के बेटे को हराऊंगा और जिन-जिन नेताओं का पीछा किया। उनको दिन मे तारे दिखाए।

Related Articles