[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर के पीएम श्री विद्यालय में विज्ञान प्रतिभाओं की खोज:राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में तीन वर्गों के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर के पीएम श्री विद्यालय में विज्ञान प्रतिभाओं की खोज:राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में तीन वर्गों के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

श्रीमाधोपुर के पीएम श्री विद्यालय में विज्ञान प्रतिभाओं की खोज:राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में तीन वर्गों के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आर.ए.ए. प्रभारी और भौतिक विज्ञान व्याख्याता धन्नाराम जाट ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन वर्ग बनाए गए। पहला वर्ग कक्षा 6 से 8, दूसरा कक्षा 9 से 10 और तीसरा कक्षा 11 से 12 का रहा।

प्रधानाचार्य अंकुर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग और गणित में निपुण बनाना है। इसके साथ ही छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और प्रयोगात्मक शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में कक्षा 6-8 से योगेश सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9-10 में अमन कुमावत और कक्षा 11-12 में गरिमा सैनी विजयी रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में व्याख्याता रामचंद्र यादव, अनिल कुमार जांगिड़, पूनम सारण और कपिल कुमार निर्णायक रहे। पीएम श्री गतिविधि प्रभारी ओमप्रकाश गुर्जर भी उपस्थित थे।

Related Articles