हॉकी मैच में दादिया रामपुरा की टीम विजेता:बावड़ी को 3-1 के अंतर से हराया, 3 दिवसीय खेल महोत्सव का समापन
हॉकी मैच में दादिया रामपुरा की टीम विजेता:बावड़ी को 3-1 के अंतर से हराया, 3 दिवसीय खेल महोत्सव का समापन

सीकर : सीकर जिले के बावड़ी में सरकारी स्कूल में खेलो इंडिया के तहत आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का शनिवार को रोमांचक समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल में छात्रा वर्ग में ढोढसर ने बावड़ी को 3-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं छात्र वर्ग में दादिया रामपुरा ने बावड़ी को 3-1 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रिंसिपल सुशील कुमारी ने बताया- खेल दिवस के अवसर पर स्कूल के मेजर ध्यान चंद खेल स्टेडियम में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन गुरुवार को किया गया था। इस दौरान अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। हॉकी प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था, जिसमें उद्घाटन मैच ढोढसर की गर्ल्स टीम ने बावड़ी को हराकर जीता था।
सभी खेलों में से हॉकी के मुकाबले काफी रोमांचित रहे। ग्रामीणों ने तीन दिन तक चली इन खेल प्रतियोगिताओं का खूब लुत्फ उठाया। समापन समारोह में भामाशाह गोवर्धन अग्रवाल, पूर्व शारीरिक शिक्षक गणेश राम यादव, श्याम सुंदर कुमावत, पवन रोज सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।