राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताएं:कबड्डी, वॉलीबॉल और टेबल टेनिस में छात्रों ने दिखाया उत्साह
राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताएं:कबड्डी, वॉलीबॉल और टेबल टेनिस में छात्रों ने दिखाया उत्साह

फतेहपुर : फतेहपुर के कृषि महाविद्यालय में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के अधिष्ठाता डॉ. संजय कुमार अत्तर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को दैनिक कार्यों के साथ खेलों में भी समय देने की प्रेरणा दी।
सहायक निदेशक छात्र कल्याण डॉ. मनोहरी लाल मीणा ने खेलों से मिलने वाले अनुशासन और टीम भावना के महत्व पर प्रकाश डाला। चीफ हॉस्टल वार्डन डॉ. नरेंद्र कुमार पारीक ने खेलों को एकता का माध्यम बताया। खेल प्रभारी डॉ. विजय बल्दोदिया ने स्वास्थ्य के लिए खेलों की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में डॉ. राघवेंद्र पोरवाल, डॉ. सुभाष महला, डॉ. चंपा लाल खटिक समेत कई प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, वॉलीबॉल और टेबल टेनिस की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों में खेल भावना और उत्साह देखने को मिला।