रींगस में शनिवार को भैरूबाबा का वार्षिक मेला:उपखंड अधिकारी ने पानी और शेड की व्यवस्था देखी, मेला परिसर से आवारा पशुओं को बाहर करने के दिए निर्देश
रींगस में शनिवार को भैरूबाबा का वार्षिक मेला:उपखंड अधिकारी ने पानी और शेड की व्यवस्था देखी, मेला परिसर से आवारा पशुओं को बाहर करने के दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : प्रसिद्ध भैरूबाबा मंदिर में 31 अगस्त, रविवार को वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन होगा। मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार रात को उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता मेला परिसर पहुंचे। उपखंड अधिकारी ने नोडल अधिकारी विष्णुकांत जांगिड़, कनिष्ठ अभियंता लोकेश निठारवाल, सफाई निरीक्षक मुकेश कुमावत और पटवारी राकेश निठारवाल को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विद्युत, चिकित्सा और जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी विशेष निर्देश जारी किए गए।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी सुरेश कुमार को 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। उपखंड अधिकारी ने बेरिकेडिंग, रोशनी, छाया और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने मेला परिसर में आवारा पशुओं की रोकथाम के निर्देश कर्मचारियों को दिए। वहीं, भैरुजी मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए सेवकों को समयानुसार जिम्मेदारियां सौंपी हैं। मंदिर परिसर में भैरुजी की मूर्ति सहित भव्य सजावट की गई है।