विश्व पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में शेखावाटी की बेटी का कमाल:महोरोली की निशा कंवर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता सिल्वर
विश्व पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में शेखावाटी की बेटी का कमाल:महोरोली की निशा कंवर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता सिल्वर

रींगस : सर्बिया में आयोजित नवी शेड वर्ल्ड स्पोर्टस पैरा शूटिंग ग्रांड पी चैंपियनशिप में भारत को बड़ी सफलता मिली है। राजस्थान के महरोली की निशा कंवर ने 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। 28 अगस्त को आयोजित इस चैंपियनशिप में दुनिया के 19 देशों के निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। निशा के पिता जितेंद्र सिंह शेखावत ने यह जानकारी दी।
निशा को इस प्रतियोगिता में भेजने में पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अहम भूमिका रही। कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र, प्रधान सचिव जयवंत हम्मनवार और कोषाध्यक्ष सोनिल प्रदान ने इसमें विशेष सहयोग किया। साथ ही भारतीय पैरालंपिक समिति एसटीसी पैरा शूटिंग के अध्यक्ष और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता जय प्रकाश नौटियाल ने भी निशा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया।