[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

10वीं फर्जी मार्कशीट से डाक विभाग में भर्ती का प्रयास:चूरू में आरोपी गिरफ्तार, 98 प्रतिशत दिखाए थे अंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

10वीं फर्जी मार्कशीट से डाक विभाग में भर्ती का प्रयास:चूरू में आरोपी गिरफ्तार, 98 प्रतिशत दिखाए थे अंक

10वीं फर्जी मार्कशीट से डाक विभाग में भर्ती का प्रयास:चूरू में आरोपी गिरफ्तार, 98 प्रतिशत दिखाए थे अंक

चूरू : चूरू में कोतवाली पुलिस ने फर्जी मार्कशीट से डाक विभाग में नौकरी पाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिधमुख के गांव बघेला निवासी विकास कुमार गोदारा (26) ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना बोर्ड की 10वीं की मार्कशीट में फर्जी तरीके से 98 प्रतिशत अंक दर्शाए थे।

विकास का चयन 2022 में बीपीएन पद पर हुआ था। उसे राजगढ़ तहसील के नरवासी गांव में बीपीएम पद पर ऑनलाइन अलॉटमेंट मिली थी। हालांकि, उसने नौकरी ज्वाइन नहीं की। डाक विभाग द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन में मार्कशीट फर्जी पाई गई।

सहायक डाक मंडल अधीक्षक महावीर प्रसाद सैनी ने जून 2025 में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। एएसआई वीरेंद्र सिंह खोटिया ने जांच के दौरान आरोपी को चूरू गढ़ चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। इससे पहले इसी तरह के मामले में पुलिस पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, फर्जी दस्तावेजों से सरकारी नौकरी प्राप्त करना अपराध है।

Related Articles