रतनगढ़ में नाबालिग से छेड़छाड़ का प्रयास:जबरन जोहड़ ले गया युवक, शोर मचाने पर भागा; पुलिस ने केस दर्ज किया
रतनगढ़ में नाबालिग से छेड़छाड़ का प्रयास:जबरन जोहड़ ले गया युवक, शोर मचाने पर भागा; पुलिस ने केस दर्ज किया
रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना 27 अगस्त की रात करीब 3 बजे की है। एक गांव का युवक खेत की ढाणी में घुसा। वहां सो रही 15 वर्षीय लड़की को जबरन उठाकर गांव के जोहड़ में बनी कुंड पर ले गया।आरोपी ने पीड़िता का मुंह दबाने का प्रयास किया। उसने लड़की के कपड़े उतारने की कोशिश भी की। पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर परिवार के सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों को देखते ही आरोपी युवक भाग निकला। पीड़िता के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश जारी है। पीड़िता का परिवार खेत में ढाणी बनाकर रहता है।