[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना : घर के मंदिर से राधा–कृष्ण, लक्ष्मीजी सहित चांदी की मूर्तियां, गहने और कीमती सामान चुराकर फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना : घर के मंदिर से राधा–कृष्ण, लक्ष्मीजी सहित चांदी की मूर्तियां, गहने और कीमती सामान चुराकर फरार

परिवार जयपुर में रहता था, लौटकर देखा तो पांच कमरों के ताले टूटे मिले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा 

खेतड़ी : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के जसरापुर गांव के वार्ड नंबर 6 में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने पांच कमरों के ताले तोड़कर घर में रखे गहनों व मंदिर की चांदी की मूर्तियों सहित कई कीमती सामान चोरी कर लिया। इस बड़ी वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार, राधेश्याम सोनी व ओमप्रकाश सोनी पुत्र नागरमल सोनी अपने परिवार सहित जयपुर में रहते हैं। दोनों भाई बीच-बीच में गांव आकर मकान की देखरेख करते रहते हैं। रक्षाबंधन पर ओमप्रकाश का बेटा जितेंद्र गांव आया था, तब मकान पूरी तरह सुरक्षित था।

घटना का खुलासा मंगलवार शाम हुआ जब राधेश्याम सोनी बैंक के काम से जयपुर से जसरापुर पहुंचे। घर का मेन गेट खोलते ही उन्होंने देखा कि पांच कमरों के ताले टूटे हुए थे, अलमारियां तोड़ी गई थीं, बक्से खुले पड़े थे और सामान बिखरा पड़ा था।उन्होंने तुरंत अपने छोटे भाई की बहू उषा देवी को सूचना दी। बुधवार को जब उषा देवी पत्नी ओमप्रकाश व मंजू देवी पत्नी राधेश्याम जयपुर से गांव पहुंचीं और सामान संभालना शुरू किया तो पता चला कि घर से कई कीमती सामान चोरी हो गए।

उषा देवी ने बताया कि अलमारी तोड़कर चोर एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब, एक चांदी का सिक्का, कान की लूंग की एक जोड़ी, तीन-चार नाक के कांटे, राधा कृष्ण की छोटी चांदी की मूर्ति, पुराने मोबाइल फोन, कई मच्छी (चांदी के गहने) और पुराने नोट ले गए। वहीं मंजू देवी ने बताया कि घर से तीन जोड़ी पाजेब, एक बड़ी विदेशी टॉर्च, पीतल के बर्तन, मिक्सी और मंदिर में रखी लक्ष्मीजी, गणेशजी व सरस्वतीजी की चांदी की मूर्तियां भी चोरी हो गईं।

सूचना पर खेतड़ी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल चंद्रपाल व नेमीचंद ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आवश्यक तथ्य जुटाए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles