[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में रेलवे पटरियां पानी में डूबी:नानी बीड़ का बांध टूटा, सरकारी स्कूल की दीवार ढही; 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में रेलवे पटरियां पानी में डूबी:नानी बीड़ का बांध टूटा, सरकारी स्कूल की दीवार ढही; 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

सीकर में रेलवे पटरियां पानी में डूबी:नानी बीड़ का बांध टूटा, सरकारी स्कूल की दीवार ढही; 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

सीकर : सीकर शहर में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश हुई। 4 इंच से ज्यादा करीब 110 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है। इस कारण रेलवे पटरियों में भी पानी आ चुका है, जिसकी आज सुबह तक निकासी नहीं हो सकी। शहर में आज और कल तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए कलेक्टर मुकुल शर्मा ने क्लास 1 से 12 तक के स्कूलों की छुट्टी की है। हालांकि, स्टाफ को स्कूल जाना होगा।

कच्चा बांध टूटने से हाईवे पर आया पानी

नानी बीहड़ का कच्चा बांध टूटने से गंदा पानी नेशनल हाईवे और आस-पास की सड़कों पर आ रहा है। इस पानी के चलते गांव के सरकारी स्कूल की दीवार भी टूट गई। ऐसे में पानी अब स्कूल के अंदर जाना शुरू हो चुका है। गांव में भी निचले इलाकों में पानी लगातार जा रहा है।

नवलगढ़ रोड सहित कई इलाकों में जलभराव बता दें कि इससे पहले सीकर में रविवार रात करीब 9 से 11 बजे तक लगातार तेज बारिश हुई थी। इस तेज बारिश के चलते सीकर शहर में नवलगढ़ रोड, जाट बाजार, बजाज रोड, सूरजपोल गेट सहित ज्यादातर इलाकों में जलभराव हुआ था।

नवलगढ़ रोड पर तो पुलिस की गाड़ी सहित कई अन्य वाहन डूब गए थे। हालांकि, सुबह इन सभी इलाकों में से पानी की निकासी हो चुकी है। लेकिन अब चारों तरफ कचरा फैला हुआ है।

सीकर में मौसम से जुड़ी PHOTOS…

फोटो सीकर की नवलगढ़ पुलिया की है, जहां आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। वाहन लाइटें जलाकर चल रहे हैं।
फोटो सीकर की नवलगढ़ पुलिया की है, जहां आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। वाहन लाइटें जलाकर चल रहे हैं।
रविवार देर रात को हुई बारिश के बाद सीकर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर जलभराव हो गया। सोमवार सुबह तक पानी की निकासी नहीं हो सकी।
रविवार देर रात को हुई बारिश के बाद सीकर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर जलभराव हो गया। सोमवार सुबह तक पानी की निकासी नहीं हो सकी।
सीकर में नानी बीड़ का बांध ओवरफ्लो हो जाने से सरकारी स्कूल की दीवार टूट गई और पानी धीरे-धीरे अंदर जा रहा है। वहीं, नानी गांव के आस-पास के निचले इलाकों में भी जलभराव होना शुरू हो गया है।
सीकर में नानी बीड़ का बांध ओवरफ्लो हो जाने से सरकारी स्कूल की दीवार टूट गई और पानी धीरे-धीरे अंदर जा रहा है। वहीं, नानी गांव के आस-पास के निचले इलाकों में भी जलभराव होना शुरू हो गया है।
नानी के सरकारी स्कूल में बस स्टैंड की दीवार टूटने से पूरे स्कूल में पानी भर चुका है। बीड़ का गंदा पानी लगातार स्कूल में आ रहा है।
नानी के सरकारी स्कूल में बस स्टैंड की दीवार टूटने से पूरे स्कूल में पानी भर चुका है। बीड़ का गंदा पानी लगातार स्कूल में आ रहा है।
सीकर में बीती रात बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के पास जीआरपी पुलिस थाने में भी जलभराव हो गया। यहां रखा रिकॉर्ड भीग गया। आज सुबह स्टाफ उन्हें संभालते नजर आया।
सीकर में बीती रात बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के पास जीआरपी पुलिस थाने में भी जलभराव हो गया। यहां रखा रिकॉर्ड भीग गया। आज सुबह स्टाफ उन्हें संभालते नजर आया।

Related Articles