सीकर में सूने मकान से लाखों का सामान चोरी:पीतल, तांबे और कांसे के बर्तन लेकर भागे चोर; 5 कमरों के ताले तोड़े
सीकर में सूने मकान से लाखों का सामान चोरी:पीतल, तांबे और कांसे के बर्तन लेकर भागे चोर; 5 कमरों के ताले तोड़े

सीकर : सीकर में नेशनल हाईवे-52 के पास बावड़ी में चोरों ने रविवार रात एक खाली मकान को निशाना बनाया। चोरों ने 5 कमरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। मकान में गैस सिलेंडर, चूल्हा, पीतल, तांबे और कांसे के बर्तन सहित अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

अब 3 पॉइंट में समझिए पूरा मामला…
1. रींगस में मकान में चोरी, लाखों का सामान पार मकान मालिक द्वारका प्रसाद ने बताया कि वह सुबह दूध देने रींगस गया था। जब वापस लौटा तो एक कमरे का दरवाजा खुला देखा। उसने पास जाकर देखा तो पांचों कमरों के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था। चोर एक लोहे की टंकी में रखे पीतल, तांबे और कांसे के बर्तन भी ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत करीब एक लाख से अधिक बताई गई है।
2. पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे घटना की सूचना पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि कैलाश बाजिया और रींगस थाना पुलिस को दी गई। एएसआई सावंता राम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश में जुट गई है। मकान मालिक का कहना है कि वे नए मकान में शिफ्ट हो चुके हैं और पुराना मकान खाली था, जिसका फायदा चोरों ने उठाया।
3. रींगस में चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश पिछले 6 महीने में रींगस थाना क्षेत्र में 80 से ज्यादा चोरी की वारदात हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया है। पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। लगातार हो रही चोरियों को लेकर लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।
अब देखिए, घटना से जुड़ी PHOTOS...

