[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में आपदा नियंत्रण कक्ष का फोन बंद:बारिश के मौसम में आमजन को नहीं मिल रहा समाधान, नायब तहसीलदार बोले-पता करेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ में आपदा नियंत्रण कक्ष का फोन बंद:बारिश के मौसम में आमजन को नहीं मिल रहा समाधान, नायब तहसीलदार बोले-पता करेंगे

लक्ष्मणगढ़ में आपदा नियंत्रण कक्ष का फोन बंद:बारिश के मौसम में आमजन को नहीं मिल रहा समाधान, नायब तहसीलदार बोले-पता करेंगे

लक्ष्मणगढ़ : सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। मानसून के दौरान आपदा प्रबंधन के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर (01573-222225) लंबे समय से बंद है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर 18 जून 2025 को स्थापित इस कंट्रोल रूम में नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी बनाया गया था। साथ ही सह-प्रभारी और तीन कर्मचारियों को अलग-अलग समय पर ड्यूटी दी गई थी। इन कर्मचारियों को आदेश दिया गया था कि वे प्राप्त शिकायतों को दर्ज कर तुरंत प्रभारी अधिकारी को सूचित करें।

पिछले तीन दिनों से लक्ष्मणगढ़ में लगातार बारिश हो रही है। सीकर जिले में भारी बारिश की चेतावनी के कारण सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। ऐसे में नियंत्रण कक्ष का काम न करना आम लोगों की सुरक्षा के साथ समझौता है। जब इस विषय में प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे पता करेंगे। तहसीलदार ने छुट्टी पर होने का हवाला देकर फोन काट दिया। उपखंड अधिकारी ने जानकारी प्राप्त करने की बात कही। प्रभारी अधिकारी की अनभिज्ञता और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जवाबदेही से बचने से स्पष्ट है कि आपदा प्रबंधन व्यवस्था केवल कागजों में है। यह स्थिति आपदा के समय गंभीर परिणाम ला सकती है।

Related Articles