नीमकाथाना में कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना:छुट्टी के आदेश के बाद भी खुला स्कूल, विभाग ने शुरू की जांच
नीमकाथाना में कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना:छुट्टी के आदेश के बाद भी खुला स्कूल, विभाग ने शुरू की जांच

नीमकाथाना : सीकर जिले के नीमकाथाना में एक निजी स्कूल ने जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की है। कलेक्टर ने बारिश के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की थी। इसके बावजूद बाईपास स्थित गुढ़ा पब्लिक स्कूल खुला रहा। शिकायत मिलने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले पीईईओ आगबाड़ी आसिफ खान को भेजा। बाद में खुद भी स्कूल पहुंचकर स्कूल डायरेक्टर से बात की।
स्कूल प्रबंधन ने छुट्टी के आदेश की जानकारी होने से इनकार किया। शिक्षा अधिकारी के समझाने पर भी स्कूल संचालक ने बच्चों को छुट्टी देने से मना कर दिया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल संचालक के खिलाफ उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। नियमों की जानबूझकर अवहेलना करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।