[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर के कामासर में बना स्कूल गेट:स्व.रामचंद्र मेहरा की स्मृति में बनवाया, ग्रामीणों ने जताया आभार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर के कामासर में बना स्कूल गेट:स्व.रामचंद्र मेहरा की स्मृति में बनवाया, ग्रामीणों ने जताया आभार

सरदारशहर के कामासर में बना स्कूल गेट:स्व.रामचंद्र मेहरा की स्मृति में बनवाया, ग्रामीणों ने जताया आभार

सरदारशहर : सरदारशहर तहसील के कामासर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को नए मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन हुआ। यह द्वार स्व. रामचंद्र मेहरा की 15वीं पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी अमरी देवी ने बनवाया है। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्टाफ, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण शामिल हुए। स्व. मेहरा की धर्मपत्नी अमरी देवी के साथ उनके परिवार के कई सदस्य मौजूद थे। इनमें उनके पुत्र लालचंद, कन्हैयालाल, शिशराम और पुत्रवधुएं पिंकी व चंचल शामिल थे। साथ ही उनकी पुत्रियां संतोष व मंजू, गणेशराम, भंवरलाल, मांगीलाल, श्रवण कुमार, विकास कुमार, गोपीराम जागिड़, सहीराम नायक, सत्यवीर कस्वां, गिरधारीलाल शर्मा, खिंवाराम जाट और अन्य समाजसेवी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। विद्यालय की ओर से कार्यवाहक संस्था प्रधान वेद देव सिंह सारण, बलराम सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

गांव वासियों ने कहा कि स्व. रामचंद्र मेहरा हमेशा गांव के शैक्षणिक विकास के लिए प्रयासरत रहे। उनका यह सपना प्रवेश द्वार के रूप में साकार हुआ है। यह पहल युवा पीढ़ी को शिक्षा और सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करेगी। कार्यक्रम में गांव के प्रमुख नागरिक गोपीराम जांगिड़, सहीराम नायक, सत्यवीर कस्वां और गिरधारीलाल शर्मा भी मौजूद रहे। विद्यालय की ओर से कार्यवाहक संस्था प्रधान वेद देव सिंह सारण और बलराम सहित पूरा स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles