पत्नी-बेटे पर हमला कर ट्रेन से कटे कॉन्स्टेबल का VIDEO:बोला-अफेयर चल रहा था; बॉयफ्रेंड से शादी के लिए तलाक का दबाव बना रही थी
पत्नी-बेटे पर हमला कर ट्रेन से कटे कॉन्स्टेबल का VIDEO:बोला-अफेयर चल रहा था; बॉयफ्रेंड से शादी के लिए तलाक का दबाव बना रही थी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में पत्नी-बेटे पर तलवार से हमला कर सुसाइड करने वाले RAC कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल (35) का वीडियो सामने आया है। कॉन्स्टेबल ने यह वीडियो सुसाइड से पहले बनाया था और सोशल मीडिया स्टेटस लगाया था। स्टेटस में पत्नी के अफेयर की बात कही। यह भी कहा- बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए पत्नी उस पर तलाक का दबाव बना रही है।
झुंझुनूं के कोतवाली थाना इलाके की किसान कॉलोनी में रविंद्र स्कूल के पास एक बिल्डिंग में फ्लैट नंबर 4 में सुबह 4.30 बजे RAC कॉन्स्टेबल राजकुमार ने तलवार से पत्नी (30) और बेटे (6) पर हमला किया। हमले के बाद 30 किलोमीटर दूर चिड़ावा अनाज मंडी अंडरपास के नजदीक ट्रेन के आगे कूद गया।
अब पहले जानिए- 2.19 मिनट के वीडियो में राजकुमार ने क्या कहा…
मैं राजकुमार कांटेवाल। गांव इंडाली जिला झुंझुनूं। मैं झुंझुनूं में रविंद्र स्कूल फ्लैट 4 में रहता हूं। मेरी पत्नी का पिछले 1 साल से हरियाणा के युवक से अफेयर चल रहा है।
मेरी सास के साथ नहीं रहती थी। वह बेटे के साथ अकेली किराए के रूम पर रहती थी। मैं आरएसी में ड्यूटी पर था। मेरी ड्यूटी बीकानेर लगी, तब पता चला कि वाइफ का अफेयर चल रहा है। युवक से उसके के रिलेशन भी थे। उसके गर्भ में प्रेमी का बच्चा है।
जब अफेयर का पता चला तो उसके-मेरे परिवारों की मीटिंग हुई। उस मीटिंग में उसने माना कि बच्चा प्रेमी का ही है और उसी से शादी करूंगी। मुझे तलाक दे दे, वरना तुझे मरवा दूंगी। तू क्या करेगा। हाथ जोड़कर तलाक देगा।
सोमवार सुबह इसी बात को लेकर पत्नी से बहस हुई। उसने कहा कि तेरे पास सिर्फ 2 दिन है। तलाक के लिए हां नहीं की तो सोमवार शाम तक तुझे मरवा दूंगी। मैं डर गया।
पहले भी मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि एक अंकल घर आते हैं। वे मम्मी के साथ रहते हैं। मम्मी भी कई बार उनके घर जाती है।
हरियाणा का युवक झुंझुनूं में बार-बार किराए का रूम चेंज करके रहता है। उसका फोन नंबर और गाड़ियां किसी और के नाम पर है। उसकी सिम अजय नेहरा निवासी देवरोड के नाम पर है। मैं नंबर नहीं बता सकता। तस्वीर भेज दूंगा।

भतीजे ने चिड़ावा थाने में दी लिखित शिकायत
राजकुमार के भतीजे अजय ने चिड़ावा थाने में FIR दर्ज कराई। शिकायत में अजय ने बताया- चाचा राजकुमार मेघवाल RAC बीकानेर की तीसरी बटालियन में कॉन्स्टेबल थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) में चल रही थी। वे छुट्टी पर झुंझुनूं आए हुए थे। ड्यूटी के सिलसिले में चाचा बाहर ही रहते थे।
आज सुबह 8 बजे मुझे चाचा के सुसाइड की जानकारी मिली। वारदात के बाद चाचा कार से चिड़ावा अनाज मंडी पहुंचे। वहां कार खड़ी की। इसके बाद अनाज मंडी ओजटू अंडरपास के पास ट्रैक पर जाकर वीडियो बनाया और सुबह 7.43 पर वॉट्सऐप स्टेटस लगाया। इसके बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
अजय ने बताया- चाची और युवक के संबंधों की जांच की जाए। पूरे मामले की बारीकी से जांच और सख्त सजा की मांग करते हैं। 20 अगस्त को झुंझुनूं के फैमिली कोर्ट में तलाक पर सुनवाई होनी थी। इससे पहले चाचा ने खौफनाक कदम उठा लिया। चिड़ावा थानाधिकारी आसाराम ने कहा- शिकायत मिली है। वीडियो भी सामने आया है। जांच कर रहे हैं। सभी तथ्यों का पता लगा रहे हैं। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।