[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में शहीद की माता का कलेक्टर ने किया सम्मान:कहा- मुझे गर्व है कि वीरों की धरती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में शहीद की माता का कलेक्टर ने किया सम्मान:कहा- मुझे गर्व है कि वीरों की धरती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर मिला

झुंझुनूं में शहीद की माता का कलेक्टर ने किया सम्मान:कहा- मुझे गर्व है कि वीरों की धरती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर मिला

झुंझुनूं : झुंझुनूं में स्वर्ण जयंती स्टेडियम में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह धूमधाम हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस बैण्ड की राष्ट्रीय धुन के बीच गार्ड ऑफ ऑनर लिया। इसके बाद कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण कर मार्च-पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम में एडीएम अजय कुमार आर्य ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा।

समारोह में कलेक्टर डॉ. गर्ग ने अपने संबोधन में कहा— “मुझे गर्व है कि झुंझुनूं जैसी वीरों की धरती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर मिला। यह वह भूमि है, जहां के वीर जवानों ने देश की रक्षा में सबसे अधिक बलिदान दिए हैं। इन शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

63 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 63 लोगों को जिला स्तरीय सम्मान से नवाजा गया। इनमें शहीद सितेन्द्र निवासी ग्राम डांगर की वीरमाता प्रेम कंवर का विशेष रूप से सम्मान किया गया। परेड में सैनिक स्कूल प्रथम और पुलिस की महिला टुकड़ी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने शानदार बैंड वादन किया। विद्यार्थियों पीटी का प्रदर्शन किया। समारोह में एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, विधायक राजेन्द्र भांबू, जिला अध्यक्ष हर्षनी कुल्हरी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष मनोज मील आदि मौजूद रहे।

63 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
63 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

उपभोक्ता आयोग ने स्वतंत्रता दिवस पर किया सम्मान

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) जयदीप झाझड़िया, समाजसेवी विजयगोपाल मोटसरा, डॉ अनुश्री, एवीवीएनएल सहायक अभियंता निशा हिरनवाल, उपभोक्ता आयोग के कनिष्ठ सहायक महावीर सिंह मीणा व चाईल्ड हैल्प लाईन परियोजना समन्वयक महेश को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, तहसीलदार रामसिंह सैनी, डॉ अमित चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ सहायक चंदन सैनी, अमित शर्मा, एजाज़ नबी, आदिल फार्रुक़ी, विजय हिंद जालिमपुरा, नरेश सैनी बगड़ मौजूद रहे।

छात्र-छात्रा और खिलाड़ी वर्ग में इन्हें मिला सम्मान

  • श्री गंगाराम बाल किशन मोदी पब्लिक स्कूल की छात्रा अनन्या शर्मा
  • राकेश एकेडिया सी.सै. स्कूल पिलानी की छात्रा मुस्कान
  • गुरूकुपा सी.सै. स्कूल घोडीवारा खुर्द की कीर्तिका माटोलिया
  • राजस्थान पब्लिक सी.सै. स्कूल चिड़ावा की साक्षी
  • सोफिया सी.सै. स्कूल खेतड़ी नगर की वर्तिका, वात्सल्य चौधरी, शालिनी को सम्मान मिला।

सामाजिक कार्य, नवाचार और प्रेरक व्यक्तित्व में इन्हें मिला सम्मान

  • गणितज्ञ डॉ. घासीराम वर्मा
  • प्रगतिशील किसान विरेन्द्र कुमार ओला
  • आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट नवलगढ़ की डॉ. वेदिका पोद्दार
  • राजस्थान पेंशनर समाज बुहाना के उपाध्यक्ष विजय सिंह राव
  • बिरला स्कूल पिलानी के व्याख्याता राजन कुमार
  • चित्रकार रमेश शून्य
  • स्काउट ट्रुप के उमेश कुमार रोहिला
  • सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ के बजरंग लाल तापडिया व महावीर प्रसाद तापडिया
  • सेठ मोतीलाल टीचर्स एज्यूकेशन कॉलेज के सचिव जी.एल. शर्मा
  • किसान नवाचारकर्ता लालचंद सैनी
  • योग शिक्षक आकाश नेहरा
  • होमगार्ड सत्यपाल सिंह
  • जीवन ज्योति रक्षा समिति सूरजगढ़
  • युवा ग्रामीण प्रगति संस्थान मदनसर मंडावा

इन अधिकारियों-कर्मचारियों का हुआ सम्मान

  • नवलगढ़ के उपकोषाधिकारी रजनीश कुमार
  • जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सहा. प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह राजपुरोहित
  • झुंझुनूं तहसील के रामनिवास
  • बुहाना राउमावि के प्रधानाचार्य अजित कुमार
  • सांख्यिकी निरीक्षक शीला कुमारी
  • बाल अधिकारिता विभाग के मनोज कुमार
  • महिला अधिकारिता विभाग की अनिता
  • महिला अधिकारिता विभाग की मंजूलता मील
  • जिला चिकित्सालय नवलगढ़ के द्वारका प्रसाद सैनी
  • चिड़ावा नायब तहसीलदार बलबीर सिंह कुलहरी
  • श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय के सचिन कुमार
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अनिल कुमार सैनी
  • AVVNL के डॉ. प्रज्ञ कुल्हार
  • उपखण्ड कार्यालय झुंझुनूं के जितेन्द्र कुमार असवाल
  • ग्राम पंचायत शिमला के राधेश्याम सैनी
  • RSRDC की सीमा मरोडिया
  • जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के केशव
  • पंजाब नेशनल बैंक के दारा सिंह
  • नगर परिषद की मंजू
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज के मनीष चंदेलिया
  • जिला रसद कार्यालय के पवन कुमार
  • स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी के डॉ. अनिल कुमार मिश्रा
  • जिला क्षय रोग निवारण केंद्र के डॉ. विजय सिंह
  • उदयपुरवाटी के सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार भूपेश
  • उप स्वास्थ्य केंद्र मलसीसर के राकेश बुडानिया
  • उप स्वास्थ्य केंद्र चिड़ावा की एलएचवी विधा
  • रामपुरा राउमावि की शिमला कुमारी
  • भूरासर का बास की बबीता ढाका
  • पचेरी छोटी राउमावि के विनोद कुमार
  • शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह
  • सिरियासर खुर्द राउमावि के संत कुमार मीणा
  • टमकोर राबाउमावि के फारूक हुसैन
  • सिंघाना के प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी
  • झुंझुनूं पंचायत समिति के पंकज कुमार सैनी
  • नवलगढ़ ब्लॉक की सरिता कुमारी
  • बुहाना तहसील के प्रविन्द्र कुमार
  • अविविनिलि के विवेक अग्रवाल
  • कलेक्टर के निजी सहायक पवन कुमार
  • AVVNL के सज्जन सिंह

इन फोटोज में देखिएं स्वतंत्रता दिवस समारोह की झ​लकियां…

जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने परेड का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने परेड का निरीक्षण किया।
स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने ध्वजारोहण किया।
स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने ध्वजारोहण किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया।
स्वर्ण जयंती स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई।
स्वर्ण जयंती स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई।
समारोह में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक परफॉर्म दिया।
समारोह में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक परफॉर्म दिया।
सैनिक स्कूल के छात्रों ने ऑपरेशन सिंदूर को अपनी प्रस्तुति में झलकाया।
सैनिक स्कूल के छात्रों ने ऑपरेशन सिंदूर को अपनी प्रस्तुति में झलकाया।
ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति के दौरान देशभक्ति का जज्बा नजर आया।
ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति के दौरान देशभक्ति का जज्बा नजर आया।
जेपी जानू स्कूल की छात्राओं ने शानदार कल्चरल परफोर्म किया।
जेपी जानू स्कूल की छात्राओं ने शानदार कल्चरल परफोर्म किया।

Related Articles