चैन लूटने वाले गिरोह का तीसरा सदस्य गिरफ्तार:CIA नारनौल की मदद से पकड़ा गया आरोपी
चैन लूटने वाले गिरोह का तीसरा सदस्य गिरफ्तार:CIA नारनौल की मदद से पकड़ा गया आरोपी

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में वर्ष 2023 में राह चलती महिला के गले से चैन तोड़ने वाले गिरोह का तीसरा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने यह कार्रवाई की है। आरोपी को पकड़ने में CIA नारनौल की टीम का भी सहयोग मिला। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिशु यादव (23) पुत्र सतनारायण, निवासी वार्ड नंबर 13, मोहल्ला गुदड़ी, नारनौल, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के रूप में हुई है। यह आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।
6 अगस्त 2023 को झुंझुनूं शहर में स्काईलाइन अस्पताल के पास एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हुई थी। परिवादी संजीव कुमार, निवासी मान नगर, ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी मां घर से रोड नंबर 3, स्काईलाइन अस्पताल के पास स्थित उनके दूसरे मकान पर जा रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी (नंबर RJ-18 UB-5071) जिसमें ‘महाकाल’ और ‘बाबू’ लिखा था, वहां आकर रुकी। गाड़ी से एक युवक उतरा, महिला के गले से सोने की चैन तोड़ ली और गाड़ी में बैठकर स्टेशन की तरफ फरार हो गया।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इस मामले में पहले ही दो आरोपियों — योगेश कुमार (27) निवासी भांडवा, जिला चरखी दादरी, और सुखविंदर उर्फ सोकी (26) निवासी बाढड़ा, जिला चरखी दादरी — को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया जा चुका था।
तीसरे आरोपी रिशु यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह लगातार अपने घर से फरार रहा। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने CIA नारनौल से भी मदद मांगी। मुखबिरी और तकनीकी निगरानी के आधार पर 14 अगस्त 2025 को आरोपी को उसके घर से दबोचा गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और संभावना है कि उससे अन्य चैन स्नैचिंग की वारदातों का भी खुलासा होगा।