[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में स्वतंत्रता दिवस मनाया:एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, 52 लोगों का सम्मान; स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में स्वतंत्रता दिवस मनाया:एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, 52 लोगों का सम्मान; स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

खेतड़ी में स्वतंत्रता दिवस मनाया:एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, 52 लोगों का सम्मान; स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

खेतड़ी : खेतड़ी के पोलो ग्राउंड खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। एसडीएम मुकेश चौधरी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। समारोह में देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। एसडीएम चौधरी ने कहा कि आजादी का पर्व हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। उन्होंने शहीदों के बलिदान और सीमा पर तैनात जवानों के योगदान को याद किया।

बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।

विभिन्न सरकारी संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया। उप जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा, पुलिस थाने में थानाधिकारी कैलाश चंद, डिप्टी ऑफिस में डीएसपी जुल्फीकार अली ने ध्वजारोहण किया। खंड चिकित्सा कार्यालय में बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, तहसील में तहसीलदार सुनील कुमार मील, जेल में डॉ प्रवीण कुमार शर्मा और नगर पालिका में अध्यक्ष गीता लीलाधर सैनी ने झंडारोहण किया।

उपखंड प्रशासन ने चिकित्सा, शिक्षा, राजस्व, नगरपालिका, पंचायती राज और जलदाय सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 52 लोगों का सम्मान किया। शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ हरीश यादव, सीबीईओ अनुकम्पा अरड़ावतिया, निखिल शर्मा, नगेंद्र सिंह सोडा, ओमप्रकाश गुप्ता, भीखाराम धायल, राकेश मोडसरा, विजय कुमार, रमाकांत वर्मा, डॉ जसविंदर सिंह, डॉ रिपेंद्र सैनी, डॉ प्रदीप कुमार, विजयपाल सैनी, संजय भूरिया, अजय सुरोलिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles