यूपीएससी क्लियर कर गांव लौटने पर स्वागत:230वीं रैंक हासिल की थी, बेटा-बेटी में भेदभाव मिटाने का दिया संदेश
यूपीएससी क्लियर कर गांव लौटने पर स्वागत:230वीं रैंक हासिल की थी, बेटा-बेटी में भेदभाव मिटाने का दिया संदेश

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के माकड़ो गांव में शुक्रवार को यूपीएससी में 230वीं रैंक हासिल करने वाले गांव के विशेष भूरिया का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच रोहिताश धायल, सुरेंद्र जाखड़, ओमप्रकाश भूरिया मौजूद रहे। सम्मान समारोह में विशेष भूरिया ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। उन्होंने समाज में बेटा-बेटी के भेदभाव को मिटाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि आज बेटियां सेना और पुलिस में अधिकारी बनकर देश की सेवा कर रही हैं।
ग्रामीणों ने आईएएस में चयनित भूरिया का माल्यार्पण कर सम्मान किया और मिठाई बांटकर खुशी मनाई। कार्यक्रम में विकास भालोठिया, अशोक डागर, इंद्राज जांगिड़, संजय भूरिया,बलवान डागर, हर्ष भूरिया, दिनेश भूरिया, जसवंत भूरिया, सुमन भूरिया, बुधराम, हजारीलाल, जगमाल सिंह, अशोक, राजू, आजाद सिंह, जसवंत मरोड़िया, कमलेश कुमार, विजयपाल, डॉ विक्रम, मानसिंह, राजेंद्र डागर समेत गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर युवाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का आह्वान भी किया गया।