[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नोहर-भादरा गोगामेड़ी से 150 किमी पदयात्रा कर मानोता जाटान पहुंचे भक्त, गोगाजी मंदिर में चढ़ाया निशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नोहर-भादरा गोगामेड़ी से 150 किमी पदयात्रा कर मानोता जाटान पहुंचे भक्त, गोगाजी मंदिर में चढ़ाया निशान

नोहर-भादरा गोगामेड़ी से 150 किमी पदयात्रा कर मानोता जाटान पहुंचे भक्त, गोगाजी मंदिर में चढ़ाया निशान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : नोहर-भादरा स्थित गोगामेड़ी से गोगाजी महाराज के भक्तों ने लगभग 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी कर बुधवार सुबह मानोता जाटान के गोगाजी महाराज मंदिर में निशान अर्पित किया। यह कार्यक्रम मंदिर के पुजारी सहीराम पायल के सानिध्य में सुबह 8:15 बजे गोगाजी महाराज के जयकारों के बीच सम्पन्न हुआ। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।पुजारी सहीराम पायल ने बताया कि यह यात्रा 9 अगस्त की सुबह धर्मेंद्र पायल और राजकुमार झाझड़िया के नेतृत्व में पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई थी। 13 अगस्त को मानोता जाटान सीमा पर पहुंचने पर पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझड़िया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए यात्रियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर मक्खन लाल, रणजीत मेघवाल, सुनील झाझड़िया, संतोष देवी, सुमन देवी, रतना देवी, रामप्यारी देवी, निर्मला देवी सहित अनेक भक्त मौजूद रहे। पुजारी पायल ने बताया कि आगामी शनिवार 16 अगस्त को सुबह 10:15 बजे मोनू एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles