[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भागवत बोले- भगवान से प्रार्थना है मेरा दिमाग ठीक रहे:रैवासा धाम में किया राघवाचार्य की प्रतिमा अनावरण, समारोह में जुटेंगे देशभर के संत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

भागवत बोले- भगवान से प्रार्थना है मेरा दिमाग ठीक रहे:रैवासा धाम में किया राघवाचार्य की प्रतिमा अनावरण, समारोह में जुटेंगे देशभर के संत

भागवत बोले- भगवान से प्रार्थना है मेरा दिमाग ठीक रहे:रैवासा धाम में किया राघवाचार्य की प्रतिमा अनावरण, समारोह में जुटेंगे देशभर के संत

सीकर : सीकर के रैवासा धाम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संत राघवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने 9 दिवसीय सियपिय मिलन समारोह का शुभारंभ करते हुए राघवाचार्य को भी याद किया। संघ प्रमुख ने कहा कि शक्ति और भक्ति की भूमि पर आज मेरा आना हुआ है।

भागवत ने कहा कि… यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यहां मेरा जिस स्नेह से आपने स्वागत किया है, जो सद्भावना अच्छे शब्दों में प्रकट की है, यह सब देखकर मुझे एक बार फिर मुझे राघवाचार्य महाराज का स्मरण हुआ। भगवान से प्रार्थना है कि मेरा दिमाग ठीक रहे।

संघ प्रमुख ने कहा कि मेरा तो सरसंघ चालक बनने के बाद उनसे संबंध हुआ था। उनसे पहली भेंट में मेरे ध्यान में दो बात आई थी- उनके मन में सबके लिए स्नेह था और सबको आत्मीय भाव से देखते थे। संघ प्रमुख ने कहा बहुत से संत ऐसे हैं संघ कार्यक्रमों में नहीं आए, लेकिन वो स्वयंसेवक हैं।

अब जानिए – रैवासा धाम और राघवाचार्य के बारे में

महंत राघवाचार्य का करीब 11 महीने पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उन्होंने राजस्थान में वेदाश्रमों की भी स्थापना की। रैवासा वेद विद्यालय में वेदों की शिक्षा लेने वाले स्टूडेंट इंडियन आर्मी से लेकर कई बड़े संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रैवासा धाम का धार्मिक महत्व भी है। यहीं पर तुलसीदास जी ने काव्य पद जानकीनाथ सहाय की रचना की थी।

9 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे देशभर के बड़े संत

सीकर के श्री जानकीनाथ बड़ा मंदिर (रैवासा धाम) में आज से 9 दिवसीय ‘श्री सियपिय मिलन समारोह’ की शुरुआत हुई है। महंत राघवाचार्य की प्रथम पुण्यतिथि (30 अगस्त) पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। समारोह में योगगुरु बाबा रामदेव, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, श्रीगुरु शरणानंद जी महाराज, जगद्गुरु रामानंदाचार्य सहित कई संत भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि जब वो पहली बार विधायक बने थे तब रैवासा धाम आए थे।

अब देखिए- सियपिय मिलन समारोह से जुड़ी तस्वीरें…

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार सुबह रैवासा धाम पहुंचे। - Dainik Bhaskar
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार सुबह रैवासा धाम पहुंचे।
आरएसस प्रमुख मोहन भागवत ने संत राघवाचार्य के साथ अपने अनुभव भी मंच से शेयर किए।
आरएसस प्रमुख मोहन भागवत ने संत राघवाचार्य के साथ अपने अनुभव भी मंच से शेयर किए।
कथावाचक पं. इंद्रेश उपाध्याय रैवासा धाम में 12 से 18 अगस्त तक कथावाचन करेंगे।
कथावाचक पं. इंद्रेश उपाध्याय रैवासा धाम में 12 से 18 अगस्त तक कथावाचन करेंगे।
समारोह के लिए देशभर से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साहित हैं। ये धाम उनकी आस्था का प्रतीक है।
समारोह के लिए देशभर से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साहित हैं। ये धाम उनकी आस्था का प्रतीक है।
सीकर एसपी प्रवीण नूनावत सहित जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी मंगलवार सुबह कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
सीकर एसपी प्रवीण नूनावत सहित जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी मंगलवार सुबह कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

Related Articles