कुठानिया के देई माई मंदिर में घटना का विरोध:20 बदमाश बोलेरो से आए, चढ़ावे की राशि लूटने की कोशिश; बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कुठानिया के देई माई मंदिर में घटना का विरोध:20 बदमाश बोलेरो से आए, चढ़ावे की राशि लूटने की कोशिश; बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के कुठानिया गांव स्थित देई माई मंदिर में सोमवार को हुई लूट के प्रयास की घटना को लेकर मंगलवार को मंदिर कमेटी के सदस्यों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कमेटी ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सोमवार दोपहर चढ़ावे की राशि गिनते समय दो बोलेरो गाड़ियों में सवार 18–20 युवक मंदिर परिसर में जबरन घुस आए। उन्होंने चढ़ावे की रकम लूटने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर मंदिर के मुख्य द्वार पर पत्थर फेंके।
कमेटी सदस्यों ने पीछा किया तो आरोपी गाड़ियों में बैठकर तातीजा की ओर फरार हो गए। रास्ते में उन्होंने एक बाइक सवार को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। भाटी ने बताया कि 24 अगस्त से 15 दिवसीय मेला शुरू होकर 7 सितंबर तक चलेगा। ऐसे में यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो मेले के दौरान भी वारदात हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर में चढ़ावे को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है।
प्रदर्शन के दौरान लक्ष्मण सिंह, नरपाल सिंह, महेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, अजय सिंह, नवीन, मंजीत सिंह, आशीष, मगन सिंह, नरेंद्र कुमार, राजेंद्र, निहाल सिंह, सोनू, मनीष कुमार, वीरेंद्र सिंह, मुनेश कुमार, हितेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।