[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के देई माई मंदिर में लूट की कोशिश:11.11 लाख रुपए बचे, चढावे की गिनती कर रहे थे; पत्थर फेंककर भागे आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

झुंझुनूं के देई माई मंदिर में लूट की कोशिश:11.11 लाख रुपए बचे, चढावे की गिनती कर रहे थे; पत्थर फेंककर भागे आरोपी

झुंझुनूं के देई माई मंदिर में लूट की कोशिश:11.11 लाख रुपए बचे, चढावे की गिनती कर रहे थे; पत्थर फेंककर भागे आरोपी

सिंघाना : दो बोलेरो में सवार होकर 18 से 20 बदमाशों ने मंदिर में घुसकर चढ़ावे की राशि को लूटने की कोशिश की। वारदात के समय मंदिर में चढावे की गिनती की जा रही थी। मगर मंदिर मौजूद लोगों ने लूट की वारदात को सफल नहीं होने दिया। मामला झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के कुठानिया गांव के देई माई मंदिर का है। घटना दोपहर 3 बजे की है।

सिंघाना थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार ने बताया-दोपहर 3:05 बजे देई माई मंदिर में लूट की कोशिश की सूचना मिली थी। इस पर टीम मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। बदमाशों के ताजीजा (खेतड़ी) की ओर भागने की सूचना मिली। इस पर बदमाशों का पीछा किया, मगर बदमाश फरार हो गए।

लूट की वारदात विफल होने के बाद बदमाश पत्थर फेंककर फरार हो गए।
लूट की वारदात विफल होने के बाद बदमाश पत्थर फेंककर फरार हो गए।

दोपहर 3 बजे लाठी-डंडे लेकर पहुंच बदमाश

देई माई मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया-जयपुर में आए देवस्थान विभाग के दो कर्मचारी रवि गुर्जर व दलीप तिवारी की मौजूदगी में सोमवार सुबह 10 बजे मंदिर में 6 महीने के चढावे की राशि की गिनती की जा रही थी। इसके चलते मंदिर परिसर में 30 लोग मौजूद थे। दोपहर 3 बजे दो बोलेरो में सवार होकर 18 से 20 बदमाश हाथों में लाठी-डंडों से लैस होकर मंदिर में घुसने लगे। इस पर गेट पर खड़े युवक ने हाथों में लाठी-डंडे देखकर गेट को बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने गेट को तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान चढ़ावे की गिनती कर रहे सभी लोग गिनती को छोड़कर गेट पर आ गए और बदमाशों का मुकाबला करने लग गए। इसके बाद मामले को बिगड़ता देख मैने (नरेंद्र भाटी) ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर बदमाशों अपनी योजना विफल होने का अंदेशा हुआ तो वह पत्थर फेंकते हुए भागने लगे। इस दौरान बदमाशों ने सामने से आ रहे युवक को रोककर बाइक लूटने की कोशिश की। मगर युवक बाइक को दौड़ाते हुए मंदिर की ओर आ गया।

नरेंद्र सिंह ने बताया-बोलेरो में जिनेश भाटी, धर्मपाल शर्मा और हरियाणा निवासी राकेश समेत 18 से 20 लोग लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। बदमाशों के कामयाब नहीं होने से मंदिर के 11.11 लाख रुपए बच गए।

नरेंद्र सिंह ने कहा-24 अगस्त से 15 दिवसीय मेले का शुभारंभ हो रहा है। इस दौरान कोई बड़ी घटना होने की आशंका बना हुआ है।

घटना के समय मंदिर परिसर में चढाने की गिनती चल रही थी।
घटना के समय मंदिर परिसर में चढाने की गिनती चल रही थी।

पुलिस बोली-बदमाशों की तलाश कर रहे हैं

हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार ने बताया-अभी मंदिर ट्रस्ट की ओर से रिपोर्ट नहीं मिली है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी भी कराई गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Related Articles