श्रीधर विश्वविद्यालय में एंटी-रैगिंग सप्ताह 12-18 अगस्त 2025 का भव्य आगाज़
श्रीधर विश्वविद्यालय में एंटी-रैगिंग सप्ताह 12-18 अगस्त 2025 का भव्य आगाज़

चिड़ावा : श्रीधर विश्वविद्यालय में मंगलवार को ’एंटी-रैगिंग सप्ताह 12-18 अगस्त 2025 का शुभारंभ गरिमामय माहौल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद स्वागत भाषण एवं प्रेरणात्मक संबोधन श्रीधर विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ. ओ. पी. गुप्ता ने दिया।
डॉ. गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रैगिंग जैसी कुप्रथा शिक्षा और मानवता दोनों के लिए घातक है, इसे जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को आगे आना होगा। तथा फॉर्मेसी की छात्रा सविता ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विश्वविधालय के पूर्व छात्रों में ऐडवोकेट के. के. यादव और बजरंग लाल ने भी मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को रैगिंग के बाद उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जनकारी उपलब्ध करवाई तथा रैगिंग-मुक्त वातावरण बनाने का संदेश देते हुए आपसी सम्मान और सौहार्द की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों और विश्वविधालय के स्टाफ व सदस्यों ने रैगिंग के खिलाफ शपथ ग्रहण की। ’फार्मेसी विभाग’ के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र न्योला ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथियों, वक्ताओं और उपस्थित जनों का आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान व इनके सहयोगी प्रिंसिपल ऑफ फार्मेसी डॉं. नरेन्द्र न्यौला, विभागध्यक्ष लॉ डॉ. सुधीर दहिया व मनीष बेनीवाल द्वारा किया गया इस मौके पर विश्वविद्यालय के पी.आर.ओ मोहित छाबडा, डीन एकेडमिक डॉ. खुशबू शर्मा, डीन रिसर्च डॉ. मोहिनी द्विवेदी, एडमिशन मैनेजर फरीद खान,विभागध्यक्ष एग्रीकल्चर पुष्पा यादव विभागध्यक्ष इंन्जिनियरिंग यासीन खान, वरिष्ट लेखाकार संजय त्यागी ऐडिमिन सुभाषचन्द्र सैनी, परीक्षा नियंत्रक दीपक शर्मा आदि सभी स्टॉंफगण मौजूद रहे।