[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या:बंदूक लेकर घूमता है बदमाश, देखते ही करने लगता है फायरिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या:बंदूक लेकर घूमता है बदमाश, देखते ही करने लगता है फायरिंग

झुंझुनूं में 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या:बंदूक लेकर घूमता है बदमाश, देखते ही करने लगता है फायरिंग

झुंझुनूं : झुंझुनूं में 25 से ज्यादा कुत्तों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बदमाश बंदूक लेकर घूमता है और कुत्ता नजर आते ही गोली मारकर उनकी हत्या कर देता। कुत्तों को मारने की घटना 2 और 3 अगस्त की बताई जा रही है। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई। मामला नवलगढ़ इलाके के कुमावास गांव का है।

इधर, मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है। शेयर हो रहे वीडियो में कुत्तों को मरा हुआ दिखाया गया है। एक व्यक्ति बंदूक लिए हुए कुत्तों पर फायरिंग कर रहा है। इसके बाद गांव में जगह-जगह खून से लथपथ कुत्तों के शव मिले। पुलिस के अनुसार 4 अगस्त को वीडियो शेयर होने की सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल शुभकरण को जांच के लिए कुमावास गांव भेजा गया।

पुलिस ने बताया- श्योचंद बावरिया पुत्र सुरजाराम बावरिया निवासी डुमरा ने कुत्तों को गोली मारी थी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

पूर्व सरपंच ने SP को शिकायत की

हमीरी कलां गांव की पूर्व सरपंच सरोज झांझड़िया ने एसपी से मुलाकात कर एक शिकायत की। शिकायत में दावा किया गया है कि आरोपी श्योचंद ने पिछले कुछ दिनों में 25 कुत्तों को बेरहमी से मार डाला है।

आरोपी को पूर्व सरपंच ने बताया झूठा

पूर्व सरपंच के अनुसार आरोपी का यह दावा झूठा है कि कुत्तों ने उसकी बकरियों को मार डाला था। उन्होंने बताया कि कुत्तों ने न तो किसी को नुकसान पहुंचाया था और न ही किसी की बकरियों को मारा था। उन्होंने आरोप लगाया कि श्योचंद और उसके साथी ‘बकरियां मर गई ‘ का झूठा बहाना बनाकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जिससे उनकी गलत मंशा जाहिर होती है। उन्होंने आशंका जताई कि यह एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, क्योंकि यही समूह 5 महीने पहले भी गांव आया था।

इन फोटोज के जरिए समझिए पूरा मामला…

झुंझुनूं के नवलगढ़ में कुमावता गांव में कुत्ता देखते ही एक व्यक्ति उसके पीछे पड़ जाता। कुत्ता भी उसे देखते ही भागने लगता।
झुंझुनूं के नवलगढ़ में कुमावता गांव में कुत्ता देखते ही एक व्यक्ति उसके पीछे पड़ जाता। कुत्ता भी उसे देखते ही भागने लगता।
भाग रहे कुत्ते का आरोपी अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर पीछा करते हुए।
भाग रहे कुत्ते का आरोपी अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर पीछा करते हुए।
इसके बाद बाइक से उतरकर कुत्ते के नजदीक पहुंचते हुए।
इसके बाद बाइक से उतरकर कुत्ते के नजदीक पहुंचते हुए।
कुत्ते के पास जाकर बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या कर देता है।
कुत्ते के पास जाकर बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या कर देता है।
कुमावास गांव में जगह-जगह खून से लथपथ कुत्तों के शव बिखरे मिले।
कुमावास गांव में जगह-जगह खून से लथपथ कुत्तों के शव बिखरे मिले।

Related Articles