[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पांच सौ पौधारोपण तथा ग्यारह सौ पौधों का वितरण,विधायक भाम्बू ने कि पार्क की घोषणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पांच सौ पौधारोपण तथा ग्यारह सौ पौधों का वितरण,विधायक भाम्बू ने कि पार्क की घोषणा

पांच सौ पौधारोपण तथा ग्यारह सौ पौधों का वितरण,विधायक भाम्बू ने कि पार्क की घोषणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी के राज्यस्तर कार्यक्रम के तत्वावधान में गुरूवार को सायंकाल झुंझुनूं नगर के राजस्थानी शिशु मंदिर विद्यालय के पास चौक में हरियालो राजस्थान 2025 के अन्तर्गत पांच सौ पौधारोपण किया तथा ग्यारह सौ पौधो तथा सुहाग का प्रतीक चुनरी का प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया कार्यक्रम में मंचस्थ मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर अर्जुनदास महाराज, विधायक राजेंद्र भाम्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी, ओ.बी.सी. आयोग के सदस्य पवन मावन्डिया, कार्यक्रम संयोजक रवि गुप्ता थे। विपुल छक्कड ने बताया पौधारोपण और वितरण के साथ प्रकृति संवर्धन जन जागरण कार्यक्रम भी किया गया।

जहा आत्माराम जांगिड द्वारा प्रकृति के महत्व के साथ पंच परिवर्तन पर जन-जागरण तथा मंच संचालन किया गया। वार्डवासियों के निवेदन पर स्थानीय विधायक राजेंद्र भाम्बू ने कार्यक्रम में ही स्थानीय चौक में जल्द ही पार्क बनाने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष द्वारा सभी मातृशक्ति को एक पेड मां के नाम अभियान के लिए प्रेरित किया। मावन्डिया ने भजनलाल सरकार द्वारा प्रकृति संवर्धन के लिए चलाये जा रहे अभियान को भविष्य में मरूधरा के लिए प्रकृति संरक्षण में मील का पत्थर सिद्ध होगें।

कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारी जय सिंह माठ, सरोज श्योराण, प्यारेलाल ढूकिया, योगेन्द्र मिश्रा, राकेश शर्मा, संदीप गोयल, प्रमोद बुडानिया, ललित जोशी, पंकज रोहिल्ला, कपिल सैनी, राधेश्याम मोरवाल, नीलेश टीबडा, महेन्द्र ढाणीवाला, सपना राणासरिया, भावना शर्मा, चांदनी रोहिल्ला, देवकरण गुरू, सुशील रिंगसीया, विमल टमकोरिया, राजेश कवि, पंकज राणासरिया, राकेश टिबडेवाल, नरेश पुरोहित, बंशी फोगाट के साथ गणमान्य शहरवासी उपस्थित थे।

Related Articles