शुकवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित
शुकवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में अतिवृष्टि को देखते हुए जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त राजकीय/ गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भारी वर्षा के प्रभाव से बचाव एवं विद्यार्थियों के जीवन को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों में शुक्रवार, 01 अगस्त, 2025 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
जारी आदेशानुसार जिला आपदा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अध्याय 04 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चूरू जिले में कक्षा 01 से 12 तक के समस्त राजकीय/गैर राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का 01 अगस्त, 2025 (एक दिवस) को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल कक्षा 01 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिये ही लागू रहेगा। शेष अधिकारी/कार्मिक यथावत कार्य करेंगे।
जिले में समस्त संस्था प्रधानों को आदेशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।यदि कोई संस्था प्रधान घोषित अवकाश अवधि में कक्षा संचालन करता हुआ पाया जाता है, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।