[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नगर युवा संघ झुंझुनूं के द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी जयंती पर छावनी नरेश बालाजी मंदिर में तृतीय सामूहिक हनुमान चालीसा का 7 पाठ किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नगर युवा संघ झुंझुनूं के द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी जयंती पर छावनी नरेश बालाजी मंदिर में तृतीय सामूहिक हनुमान चालीसा का 7 पाठ किया गया

नगर युवा संघ झुंझुनूं के द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी जयंती पर छावनी नरेश बालाजी मंदिर में तृतीय सामूहिक हनुमान चालीसा का 7 पाठ किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : दादुद्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज, संत नवरत्न गिरी महाराज खसोली धाम चुरू, मोहनदास महाराज के सानिध्य में हनुमान चालीसा का पाठ प्रसाद का आयोजक किया गया। सभी संतो का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। विश्ष्टि अतिथि विधायक राजेन्द्र भाम्बू रहे। अर्जुन दास महाराज ने नित रोज हनुमान चालीसा पाठ करने से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते है एवं घर से दुष्ट शक्तियों का वास नही रहता है घर मे सुख शांति बनी रहती है। नगर युवा संघ झुंझुनूं द्वारा आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक एकता, धार्मिक चेतना और भक्ति भाव का विस्तार करना है।

कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत रामानंद पाठक रहे
इस दौरान प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख सीएम भार्गव, प्रांत धर्माचार्य सह संपर्क प्रमुख रामानंद पाठक, निवर्तमान पार्षद अशोक प्रजापति, निवर्तमान पार्षद विनोद जांगिड़, बजरंग दल जिला संयोजक सुशील प्रजापति, डॉ अशोक कुमावत,रोहन सैनी, निवर्तमान पार्षद संदीप चांवरिया, पिंटू कुमावत, किशन सिंह, विशम्भर पूनिया, मुरारी सैनी, प्रमोद जनु, रविंद्र सिंह, अशोक सैनी, सावित्री सैनी, ममता शर्मा, मनोज जादम, सोनू कुमावत, सुरेंद्र केडिया, पवन कुमावत, जितेंद्र सिंह, मोनू योगी, विनय कुमावत, विहिप जिला मंत्री जयराज जांगिड़, कुलदीप पूनिया, राकेश महला, पुजारी शशिकांत, गौरव सोनी, हरि कुमावत, नरेंद्र सिंह शेखावत, मुकेश कुमावत, लक्ष्मीकांत, रामकरण सैनी, पंकज बाबलिया, सोनू शर्मा, डॉ संजय कुमावत, पारस अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles