[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इस्लामपुर-माखर के युवा बेसहारा गोवंश के लिए बने सहारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इस्लामपुर-माखर के युवा बेसहारा गोवंश के लिए बने सहारा

गंदे पानी के नाले में गिरे गोवंश को आपस में चंदा कर जेसीबी से निकलवाते हैं बाहर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : माखर- इस्लामपुर के काटली नदी क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी के लिए बना खुला नाला इन दिनों बेसहारा गोवंश के लिए नासूर बना हुआ है। गंदे पानी का नाला खुला होने के चलते उसमें आए दिन बेसहारा गोवंश गिरकर घायल हो रहे हैं। इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है जिसके चलते चारों तरफ हरियाली छाई हुई है। बेसहारा गोवंश हरी घास चरते-चरते गंदे नाले के पास पहुंच जाते हैं और ज्यादा घास होने की वजह से गंदे पानी का नाला गोवंश को दिखाई नहीं देता है जिससे गोवंश गंदे नाले में गिर जाते हैं। युवाओं ने बताया कि 15 दिनों में लगभग 8 से 10 गोवंश नाले में गिरकर घायल हो चुके हैं।

गंदे पानी के नाले में गिरे बेसहारा गोवंश के लिए इस्लामपुर माखर के युवा सहारा बने हुए हैं। गोवंश के नाले में गिरे होने की सूचना मिलते ही युवा तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं और जेसीबी सहित आवश्यक साधन बुलाकर गंदे पानी के नाले से बेसहारा गोवंश को बाहर निकलवाते हैं। गोवंश को निकलवाने में आने वाले खर्चे को इस्लामपुर ओर माखर गांव के युवा आपस में चंदा इकट्ठा कर वहन कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि आखिर कब तक युवा चंदा इकट्ठा कर गोवंश को नाले से निकलवाते रहेंगे।

उनका कहना है कि जनप्रतिनिधिओं को इस बारे में कई बार अवगत करवा दिया गया है फिर भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जनप्रतिनिधि आंखें मूंदकर चुप्पी साधे हुए हैं जिससे युवाओं में काफी रोष है। खुले नाले की समस्या को लेकर बुधवार को इस्लामपुर माखर के युवाओं ने काटली नदी क्षेत्र में प्रदर्शन किया और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द गंदे पानी के खुले नाले पर कवर लगाने की मांग की। इस अवसर पर सौरभ योगी, मनिंदर स्वामी, मुकेश शर्मा, सज्जन सैनी, श्यामसुंदर सैनी, दानाराम, सुनील सैनी व कपिल सहित काफी युवा मौजूद रहे।

Related Articles