[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं की श्रीराम कथा भव्य कलश यात्रा में पंजाब व जयपुर के बैंड वादकों के बिखेरी मधुर स्वर लहरियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं की श्रीराम कथा भव्य कलश यात्रा में पंजाब व जयपुर के बैंड वादकों के बिखेरी मधुर स्वर लहरियां

श्रीराम कथा भव्य कलश यात्रा में पंजाब व जयपुर के बैंड वादकों के बिखेरी मधुर स्वर लहरियां

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं में श्रीश्याम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार सुबह श्रीराम कथा के भव्य आयोजन के तहत श्री दादूद्वारा, बगड़ के महामंडलेश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में राणी सती रोड़ स्थित श्रीश्याम मंदिर से महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो राणी सती रोड़, चूणा चौक, छावनी बाजार, गांधी चौक, शाहों का कुआं होते हुए कथा स्थल स्काउट गाइड मैदान पहुंची। कलश यात्रा में पंजाब एवं जयपुर के बैंड वादकों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर झुंझुनूं के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति गोपीचंद गाड़िया, समाजसेवी एवं उद्योगपति कपिल गाड़िया, ट्रस्टी विनोद कुमार सिंघानिया, झुंझुनूं के लोकप्रिय विधायक राजेंद्र भांबू, समाजसेवी पवन कुमार गाड़िया, अजीत राणासरिया, सीए मनीष अग्रवाल, एडवोकेट संजय शर्मा, राकेश कुमार गणेश हलवाई, राजकुमार मोरवाल, पवन केजड़ीवाल, नवल खंडेलिया, सुमित गुड्डू गाड़िया, विशाल सिंघानिया, रितेश सिंघानिया, सुशील गोयनका, हरीश तुलस्यान, सुभाष तुलस्यान, भरत कुमार तुलस्यान सहित शहर के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। आइए देखें इस विशाल कलश यात्रा की प्रमुख झलकियां।

Related Articles