मौसम विभाग ने जारी किया 2 दिन का येलो अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जारी किया 2 दिन का येलो अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : मौसम विभाग ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को जिले में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने इस संबंध में सभी उपखंड अधिकारियों को निगरानी एवं सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर गर्ग ने शिक्षण संस्थाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों के अवकाश के संबंध में भी उपखंड अधिकारियों को अपने स्तर पर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयदीप ने भी सभी शिक्षण संस्थानों को अपने स्तर पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।