8 विक्रेताओं को जारी किए गए लाइसेंस : झुंझुनूं नगर परिषद में तम्बाकू वैण्डर लाइसेंस प्रणाली को लेकर टॉस्क फोर्स बैठक आयोजित
8 विक्रेताओं को जारी किए गए लाइसेंस : झुंझुनूं नगर परिषद में तम्बाकू वैण्डर लाइसेंस प्रणाली को लेकर टॉस्क फोर्स बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नगर परिषद झुंझुनूं की ओर से तम्बाकू वैण्डर लाइसेंस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। शहर में तम्बाकू विक्रय को नियंत्रण में रखने और युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि झुंझुनूं शहर में तम्बाकू बेचने वाले सभी विक्रेताओं को 31 अगस्त 2025 तक लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय सीमा के पश्चात बिना लाइसेंस के तम्बाकू विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नगर परिषद की राजस्व अधिकारी नेहा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 50 से अधिक विक्रेताओं के लाइसेंस के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनका भौतिक सत्यापन कर एक सप्ताह के भीतर लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) संतोष सोहू ने बैठक में कहा कि शहर के किसी भी विद्यालय से 100 गज की दूरी तक तम्बाकू उत्पाद की दुकान को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निदेशालय के आदेशानुसार प्रत्येक विद्यालय में महीने में एक बार “नो बैग डे” के अवसर पर बच्चों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाती है तथा इस विषय पर विविध गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
एसआरकेपीएस के राजन चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए तम्बाकू विक्रेताओं को लाइसेंस लेना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित लाइसेंसधारी विक्रेता 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचेंगे, जिससे नई पीढ़ी को नशे से बचाया जा सकेगा।
इस अवसर पर 8 तम्बाकू विक्रेताओं को लाइसेंस प्रदान किए गए तथा उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे झुंझुनूं शहर के युवाओं को नशे से दूर रखने में हर संभव सहयोग करेंगे। बैठक में वासिद अली,पूनम तवंर, श्रवण कुमार, कपिल कुमार, सुनिल कुमार व विकास सैनी सहित नगर परिषद के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में पूनम कंवर ने सभी का आभार प्रकट किया।