जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक : जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक : जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण संबंधित कार्यों के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। आर्थिक व सांख्यिकी विभाग की उप निदेशक पूनम कटेवा ने जन्म-मृत्यु पंजीकरण की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। जिला कलक्टर डॉ. गर्ग ने अधिकारियों को जन्म, मृत्यु और मृत जन्म की सभी घटनाओं का नियमित और शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को पहचान पोर्टल और पीसीटीएस पोर्टल में जन्म पंजीकरण के अंतर को समाप्त करने तथा उप रजिस्ट्रार चिकित्सा अधिकारियों को पहचान पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट करने का आदेश दिया। बैठक में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969, इसके संशोधन 2023, राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2000, एवं राजस्थान विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 2009 की जानकारी साझा की गई।