[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

15 लाख की अफीम सहित 2 तस्कर गिरफ्तार:चूरू-तारानगर रोड पर नाकाबंदी के दौरान कार से 3 किलो 28 ग्राम अफीम जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

15 लाख की अफीम सहित 2 तस्कर गिरफ्तार:चूरू-तारानगर रोड पर नाकाबंदी के दौरान कार से 3 किलो 28 ग्राम अफीम जब्त

15 लाख की अफीम सहित 2 तस्कर गिरफ्तार:चूरू-तारानगर रोड पर नाकाबंदी के दौरान कार से 3 किलो 28 ग्राम अफीम जब्त

तारानगर : चूरू में तारानगर पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 15 लाख रुपए कीमत की अफीम जब्त की है। पुलिस ने चूरू-तारानगर रोड पर नाकाबंदी के दौरान कार से 3 किलो 28 ग्राम अफीम बरामद की। तारानगर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी के तहत पुलिस ने तारानगर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी लगाई थी।

पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से चूरू-तारानगर रोड पर नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रही लग्जरी कार को रोका। कार में दो व्यक्ति सवार थे। तलाशी लेने पर कार के अंदर से अफीम मिली। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में नागौर बारानी निवासी हिमताराम जाट (40) और खड़काली नागौर निवासी रामूराम जाट (45) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार और अफीम दोनों को जब्त कर लिया है।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी अफीम नागौर से लेकर आए थे। वे इसे आगे भादरा सिरसा ले जा रहे थे। मामले की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में तारानगर थानाधिकारी गौरव खिड़िया, डीएसटी प्रभारी एसआई जयप्रकाश, कॉन्स्टेबल विकास, ओमप्रकाश, बलवान और अजीत सिंह शामिल थे।

Related Articles