[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जिले में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के जर्जर भवन से बच्चों को शिफ्ट करने के मामले को लेकर भी हुई चर्चा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिले में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के जर्जर भवन से बच्चों को शिफ्ट करने के मामले को लेकर भी चर्चा हुई टूटी हुई सड़कों की मरमत के लिए भी बैठक में अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो, परिवादी की संतुष्टि पर ध्यान देंमानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त व मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों का 7 दिवस में निस्तारण हो।”शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से बचाव के लिए जल निकासी और आपदा प्रबंधन की व्यवस्था जांचें। रेलवे अंडरब्रिज व पुलियाओं पर संकेतक बोर्ड लगें।”। शहर के गड्डों को ढंकना, अनावश्यक मलबा हटवाना और मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करने के जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को मीटिंमें निर्देश दिए बरसात के दिनों मेंखनिज खदानों की सुरक्षा व बच्चों को जलभराव क्षेत्रों में न जाने के लिए समझाइश कलेक्टरने कहा”बैठक में सभी विभागों से अपेक्षित कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। कलेक्टर ने कहा कि अगली बैठक में विभागों की प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार अतिरिक्त जिलाकलेक्टर भावना शर्मा जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव यूआईटी सचिव जेपी गौड़ विद्युत, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles