सैनिक स्वाभिमान संकल्प यात्रा:गोठड़ा में शहीद धर्मपाल सैनी को दी श्रद्धांजलि, पूर्व सैनिकों ने की समस्याओं के समाधान की मांग
सैनिक स्वाभिमान संकल्प यात्रा:गोठड़ा में शहीद धर्मपाल सैनी को दी श्रद्धांजलि, पूर्व सैनिकों ने की समस्याओं के समाधान की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा में मंगलवार को पूर्व सैनिकों ने शहीद धर्मपाल सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने राज्य सरकार से अपनी समस्याओं का समाधान करने की मांग की। कैप्टन केएल चौधरी ने बताया कि पूर्व सैनिकों द्वारा स्वाभिमान संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का शुभारंभ बाड़मेर से किया गया था। तीन हजार किलोमीटर की यह यात्रा चिड़ावा में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों की समस्याओं का समाधान करवाना है।
कैप्टन चौधरी ने बताया कि पूर्व सैनिक राज्य सरकार से लंबे समय से कई मांगें कर रहे हैं। इनमें सैनिकों के पुनर्वास संबंधी विसंगतियों को दूर करना शामिल है। साथ ही सैनिकों और उनके परिवारों के साथ होने वाले अमानवीय व्यवहार के लिए विशेष कानून बनाने की मांग है। पेंशन संबंधित विसंगतियों को दूर करने की भी मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण सैनिकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहीद धर्मपाल सैनी 2012 में दक्षिण अफ्रीका के कांगो में शांति सेना के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उनकी वीरांगना पत्नी संतरा देवी का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कैप्टन केसर देव, सुंदरलाल सैनी, रतिराम, रामेश्वर लाल, मक्खन लाल, राधेश्याम, भजनलाल, सुबेदार अनिल कुमार,पीईओ सत्येन्द्र मांजू, जयसिंह, शब्बीर खान, मनोज कुमार, लीलाराम, बनवारीलाल, शुभकरण, मामचंद, सुभाष, रामनिवास सहित अनेक पूर्व सैनिक और स्थानीय लोग उपस्थित थे।