[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में खुले में कचरा डालने पर ग्रामीणों का विरोध:सड़क जाम कर रोका कचरा वाहन, बदबू और मच्छरों से परेशान लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में खुले में कचरा डालने पर ग्रामीणों का विरोध:सड़क जाम कर रोका कचरा वाहन, बदबू और मच्छरों से परेशान लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

खेतड़ी में खुले में कचरा डालने पर ग्रामीणों का विरोध:सड़क जाम कर रोका कचरा वाहन, बदबू और मच्छरों से परेशान लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका द्वारा झोझू क्षेत्र में खुले में कचरा डालने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया। स्थानीय निवासियों ने रास्ता बंद कर धरना प्रदर्शन किया और नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी की।

ग्रामीणों का कहना है कि खेतड़ी कस्बे का सारा कचरा झोझू क्षेत्र में खुले में डाला जा रहा है। इससे आसपास बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय लोगों को मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा सता रहा है। उन्होंने कई बार नगरपालिका अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया था। लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया। इसी कारण उन्होंने मुख्य सड़क से कचरा डालने वाली जगह के रास्ते को बंद कर दिया। विरोध के दौरान कस्बे का कचरा लेकर पहुंचे टेम्पो को आगे नहीं जाने दिया गया। ग्रामीणों ने चिंता जताई कि खुले में कचरा डालने से निराश्रित पशु भी कचरे के ढेर पर एकत्रित रहते हैं। इससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कचरा डालना बंद नहीं किया गया और स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से भी मांग की है कि मौके पर जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस दौरान कचरा डालने को लेकर ग्रामीणों और नगरपालिका के कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई। ग्रामीण अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

विरोध प्रदर्शन में अमित सिंह उसरिया, नाथूराम सैनी, पूरणमल सैनी, राधेश्याम सैनी, विजय कुमार, कमलेश, जीतू, अमित सिंह, देवेंद्र, संजू देवी, रजनी देवी, सुमन, सरोज, मंजू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles