क्यामसरिया बहनों को राजभवन में राज्यपाल ने किया सम्मानित:एक जिला ब्रांड एंबेसडर तो दूसरी वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक, स्वच्छता के क्षेत्र में किया उत्कृष्ट कार्य
क्यामसरिया बहनों को राजभवन में राज्यपाल ने किया सम्मानित:एक जिला ब्रांड एंबेसडर तो दूसरी वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक, स्वच्छता के क्षेत्र में किया उत्कृष्ट कार्य

चिड़ावा : चिड़ावा के निकटवर्ती गांव क्यामसर की क्यामसरिया बहनों को राजभवन जयपुर में स्वच्छता अभियान झुंझुनूं की जिला ब्रांड एम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। दोनों बहनें राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया की बेटियां हैं। वर्तमान में दोनों बीडीएस डेंटल डॉक्टर की पढ़ाई कर रही हैं। इससे पहले भी अंकिता और निकिता को जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है। अंकिता झुंझुनूं जिले में स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर हैं, जबकि निकिता ने स्वच्छता के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। दोनों बहनों ने स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिसके लिए उन्हें राजभवन में यह विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है।