[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रघुनाथपुरा में दो साल पहले सड़क जगह जगह से टूटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रघुनाथपुरा में दो साल पहले सड़क जगह जगह से टूटी

रघुनाथपुरा में दो साल पहले सड़क जगह जगह से टूटी

गुढ़ागौड़जी : रघुनाथपुरा बस स्टैंड से इंद्रपुरा सीमा तक जाने वाली सड़क दो साल पहले बनी थी। जिसमें काफी घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की मेहरबानी से ठेकेदार ने सड़क में लीपा पोती कर दी। अब वही सड़क दो साल में जगह जगह से टूटी चुकी है। जिसमें बार बार शिकायतों के बाद एक बार पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकदार को नोटिस जारी किया। तब जाकर एक बार पेचवर्क का काम किया था। लेकिन उनमें भी लीपा पोती करने के कारण वह पेचवर्क फिर से उखड़ गए। और सड़क फिर से जगह जगह से टूट गई। रघुनाथपुरा बस स्टैंड से घूमते ही बारिश के पानी के कारण सड़क की डामर करीब आधी टूट कर बह गई। सड़क किनारे गहरा गड्ढा हो गया। जिसके कारण आने जाने वाले साधनों का गिरने का डर बना हुआ है। जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को काफी बार सूचित कर दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीण रामावतार, नेतराम, भगीरथ कुमावत, भंवरलाल, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि यह सड़क कभी पूरी तरह से बन कर नहीं रह पाई। कभी इसमें बारिश के कारण टूट गई। तो कभी पेच उखड़ गए।

पेचवर्क भरे तब भी रुकवाया था काम

करीब पांच महीने पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने बार बार ठेकेदार को नोटिस दिए तब जाकर ठेकदार ने पेचवर्क का काम शुरू किया। ठेकेदार के कर्मचारियों ने पेचवर्क में बिना डामर का झारा लगाए ही पेचवर्क कर दिया। जिससे दो रोज बाद वापिस वह पेच उखड़ गए। उसी समय भी ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया। मौके पर पहुंची गुढ़ागौड़जी पीडब्ल्यूडी जेईएन अंकिता ने कई पेच वापिस उखड़वाए । जिसमें नीचे मिट्टी पाई गई। लेकिन रात के अंधेरे में ठेकदार पेचवर्क कर निकल गया।

इनका कहना है –

बारिश के कारण सड़क कटी है उसका तुरंत प्रभाव से काम किया जाएगा। बारिश के समय में डामर के पेचवर्क नहीं निकाल सकते।

-अभिषेक बिजारणियां एईएन पीडब्ल्यूडी गुढ़ागौड़जी

Related Articles