33 साल के युवा आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय होंगे झुंझुनूं के नए एसपी
33 साल के युवा आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय होंगे झुंझुनूं के नए एसपी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आखिरकार झुंझुनूं को नया एसपी मिल गया है। आज कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची में करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय को झुंझुनूं एसपी लगाया गया है। मूल रूप से उत्तर पदेश के रहने वाले बृजेश ज्योति उपाध्याय महज 33 साल के है और वे 2018 बैच के आईपीएस है। इससे पहले वे धौलपुर, डीग में भी एसपी रह चुके है। वहीं पहले वे डीग में स्पेशल ड्यूटी आफिसर के रूप में सेवा दे चुके है। राजस्थान कैडर मिलने के बाद उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान भरतपुर में एडिशनल एसपी और भरतपुर रूरल में असिस्टेंट एसपी के पद पर भी सेवा दी थी। बृजेश ज्योति उपाध्याय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव के रहने वाले है। जिन्होंने 2018 में यूपीएससी परीक्षा में 112वां रैंक हासिल किया था। जिसके बाद उन्हें आईपीएस राजस्थान कैडर दिया गया था। आपको बता दें कि दो महीने पहले झुंझुनूं एसपी के पद पर पदस्थापित डीआईजी शरद चौधरी को एपीओ किया गया था। इसके बाद से झुंझुनूं एसपी का पद खाली था। एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ही कार्यवाहक एसपी के रूप में काम कर रहे थे। इस दौरान एक बार लोकेश सोनवाल को एसपी लगाया गया था। उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। काफी समय से झुंझुनूं में नए एसपी का इंतजार था।