बारिश से अंडरपास में भरे पानी में शव यात्रा को ले जाने को मजबूर ग्रामीण, ग्रामीणों को अंतिम यात्रा के लिए घुटनों तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़
बारिश से अंडरपास में भरे पानी में शव यात्रा को ले जाने को मजबूर ग्रामीण, ग्रामीणों को अंतिम यात्रा के लिए घुटनों तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना के मावंडा रेलवे स्टेशन के समीप ग्राम पंचायत माकड़ी की ओर स्थित गेट नंबर 71 पर बनाए गए अंडरपास में जलभराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालात इतने बदतर हैं कि ग्रामीणों को अंतिम यात्रा के लिए भी घुटनों तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ ।शव यात्रा को इसी अंडरपास से निकालने के लिए ग्रामीण मजबूर हो गए, जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। अंडरपास निर्माण के बाद से ही इसमें जलभराव की स्थिति बनी रहती है। क्षेत्रवासियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत करवाया, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।ग्रामीण हवासिंह मांकड़ी ने बताया कि इलाके में बने सभी अंडरपास में बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या रहती है जिससे कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है,समस्या के समाधान को लेकर प्रशाशन को अवगत भी कराया लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ जिससे लोगों में आक्रोश है।